Home MUZAFFARPUR मुजफ्फरपुर : फेसबुक पर हुआ प्यार, भाग कर की शादी, ग्रभवती हुई...

मुजफ्फरपुर : फेसबुक पर हुआ प्यार, भाग कर की शादी, ग्रभवती हुई तो प्रेमी ने छोड़ा

2105
0

फेसबुक पर हुआ प्यार तो पंजाब की युवती ने भागकर मोतीपुर के युवक से कर ली शादी, प्रेग्नेंट हुई तो प्रेमी ने छोड़ा, मामले में पंजाब के अम्बाला निवासी युवती ने मोतीपुर थाना क्षेत्र के सिंगाइला गांव निवासी बिपिन सुहाना के खिलाफ थाना में एफआईआर की है। थाने पहुंचे डीएसपी पश्चिमी कृष्णमुरारी प्रसाद ने पीड़ित युवती का बयान लिए। डीएसपी पश्चिमी कृष्णमुरारी प्रसाद ने बताया कि युवती की शिकायत पर एफआईआर का आदेश मोतीपुर पुलिस को दिया गया है।

पुलिस को दिए आवेदन में बताया गया है कि 6 माह पूर्व में पंजाब के अम्बाला निवासी एक युवती को फेसबुक के माध्यम से मोतीपुर के बिपिन सुहाना से बात होने लगी। बातो का सिलसिला फेसबुक सहित अन्य शोशल साइटों के माध्यम से चलता रहा। इस दौरान दोनों एक दूसरे से प्यार कर बैठे। पिछले एक माह पूर्व युवती अपने प्रेमी से मिलने पंजाब के अंबाला से चलकर मुजफ्फरपुर आ गयी। उसके बाद मुजफ्फरपुर शहर स्थित एक मंदिर में दोनो शादी कर लिया।

शादी के बाद युवक युवती को लेकर कांटी थाना के नरसांडा चौक के समीप किराए के मकान में रहने लगा। इस बीच युवती युवक पर अपने घर ले जाने का दबाव बनाने लगी। इस दौरान युवती प्रेगनेंट हो गयी। युवती की प्रेंगनेंट होने की खबर सुनते ही युवक आग बबूला हो गया और गुरुवार की शाम डॉक्टर से दिखाने के बहाने युवती को टेम्पू से लेकर कांटी रेलवे स्टेशन छोड़ कर फरार हो गया। रात्रि में युवती के आग्रह मिन्नत पर युवक वापस कांटी आया और युवती को वापस घर चलने की बात कह बाइक पर बैठा लिया।

इस बीच रास्ते मे ही मोतीपुर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित एनएच 28 पर युवक युवती को बाइक से जबरन उतार भाग निकला। स्थानीय लोगों ने पीड़िता को थाना पहुँचाया।

Previous articleमहिलाओं ने मतदान में फिर पुरुषों को पछाड़ा
Next articleमतदान के लिए किया जा रहा जागरूक
I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here