MUZAFFARPUR
मुजफ्फरपुर में 27 हजार फर्स्ट वोटर, पहली बार वोटिंग को लेकर जबरदस्त उत्साह

अगर आपको लगता है कि जिले के युवा राजनीति में रुचि नहीं रखते हैं तो आप गलत हैं। पहली बार वोट देने वाले युवाओं का मिजाज तय प्रत्याशियों का भाग्य तय करेगा।
इन वोटरों पर सभी राजनीतिक दलों की खास नजर है।
ये युवा जीत-हार में अपनी जबरदस्त भूमिका अदा कर सकते हैं। इस बार जिलेभर में 18 से 19 साल आयु वर्ग के बीच के युवा भी मतदान के लिए जबरदस्त उत्साहित हैं। पहली बार वोट करने वाले इन युवाओं की संख्या 27 हजार 96 है
कुढऩी में सबसे ज्यादा फर्स्ट वोटर हैं तो साहेबगंज में उनकी संख्या सबसे कम है। जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 17 लाख 26 हजार 822 है। कुल मतदाताओं की संख्या के मामले में मुजफ्फरपुर सबसे आगे है।
यहां तीन लाख 14 हजार 691 वोटर हैं। फर्स्ट। वोटरों की तदाद में बढ़ोत्तरी कहीं न कहीं मतदाता जागरूकता अभियान का नतीजा है। मीडिया, सामाजिक संगठनों व प्रशासन ने भी बढ़-चढ़कर युवाओं से वोटिंग की अपील की है।
फर्स्ट वोटर मामले में सकरा दूसरे नंबर पर
जिले में 11 विधानसभा क्षेत्र हैं। इनमें सर्वाधिक फर्स्टं वोटर 3547 कुढऩी विधानसभा क्षेत्र में हैं। दूसरे नंबर पर सकरा आता है। यहां 18 से 19 साल के बीच के 2915 वोटर हैं। औराई तीसरे नंबर पर है जहां 2726 वोटर हैं।
जबकि, चौथे नंबर पर गायघाट में 2514 वोटर हैं। इसके अलावा बोचहां में 2304, मुजफ्फरपुर में 2091, मीनापुर में 2109, कांटी में 2472, बरूराज में 2206, पारू में 2339 तथा साहेबगंज में सबसे कम 1863 वोटर हैं। ये सिर्फ मुजफ्फरपुर जिले के आंकड़े हैं। वैशाली लोकसभा क्षेत्र इसमें शामिल नहीं हैं।
मतदान तिथि का बेसब्री से इंतजार
बालूघाट की रोमिता श्रीवास्तव, ठिकहां भवानीपुर की गोल्डी कुमारी, बीएमपी-6 की ज्योति कुमारी पहली बार वोट देंगी। वह मतदान केंद्र जाकर वोट डालने को लेकर बहुत उत्साहित हैं।
अंग्रेजी ऑनर्स की ये छात्राएं कहती हैं, ‘मेरा नाम अभी-अभी वोटर लिस्ट में आया है। रामनिवास दूबे, सुमन कुमार का कहना है कि अभी तक मैं देखा करता था कि चुनावों के समय मेरे परिवार में सभी लोग खूब राजनीतिक चर्चा करते थे और वोट डालते थे। पर इस बार मैं भी जाकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करूंगा। मतदान तिथि का इन्हें बेसब्री से इंतजार है।
वोटर लिस्ट में नहीं जुड़ पाया नाम
समाजसेवी निशी वर्मा का मानना है कि वोटिंग से वंचित युवाओं की संख्या वोटर लिस्ट में शामिल युवाओं की संख्या से कहीं ज्यादा है। अधिकांश युवा या तो देश के दूसरे शहरों में या विदेश में पढऩे के लिए चले गए हैं। आजकल आइडी प्रूफ के लिए आधार और पैनकार्ड काफी है।
इसलिए लोग वोटर आइडी बनवाने को उतनी अहमियत नहीं देते। लोहिया कॉलेज छात्रसंघ की काउंसिल मेंबर अंजली साह ने कहा कि उनका भी वोटर आइकार्ड नहीं बन सका है।
मुजफ्फरपुर के बाद गायघाट में सबसे ज्यादा महिला वोटर
मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र के बाद महिला मतदाताओं की तदाद सबसे अधिक गायघाट में है। मुजफ्फरपुर में 1,46,152 के मुकाबले गायघाट में 1,42,286 महिला मतदाता हैं। जिले में कुल 17,26,822 मतदाता हैं। साहेबगंज में 135718, पारू में 138692, बरूराज 124893, कांटी में 135682, मीनापुर में 124694, कुढऩी में 133177, सकरा में 120509, बोचहां में 128274, औराई में 137163 वोटर हैं। इस प्रकार 8,07,356 महिला वोटर हैं। 919433 पुरुषों के मुकाबले 112077 ही कम हैं।
Input : Dainik Jagran
MUZAFFARPUR
मुजफ्फरपुर: पुलिस चौकी के पास सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, अड्डे से आती थी रोने की आवाज

बिहार के मुजफ्फरपुर में नर्स और अन्य नौकरियों का झांसा देकर जबरन युवतियों को देह व्यापार में धकेलने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है। झपहां बाजार में पुलिस चौकी के सामने सौ मीटर दूरी पर बुधवार को एक घर में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है।नौकरी दिलाने के नाम पर युवतियों को अहियापुर में बुलाने के बाद उनसे जबरन देह व्यापार करवाया जा रहा था। यहां बंधक बनी तीन युवतियों को भी पुलिस ने छुड़ाया। इसमें एक समस्तीपुर, दूसरी अहियापुर के ही सिपाहपुर और तीसरी भिखनपुरा की रहने वाली है।
समस्तीपुर की युवती ने देह व्यापार करने से इनकार कर दिया तो उसे घर में बंद कर मारा-पीटा जा रहा था। उसके शोर मचाने के बाद आसपास के लोग जुट गए। इसके बाद लोगों ने सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में एक महिला को पीटते हुए घर से निकाला। पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के साथ एक युवक को भी हिरासत में लिया।
युवक ने रुपये दिए थे, लेकिन समस्तीपुर की युवती ने उसके साथ जाने से इनकार कर दिया था तो उसकी पिटाई की जा रही थी। हिरासत में ली गई महिला ने पूछताछ के दौरान अहियापुर में कई जगहों पर सेक्स रैकेट का अड्डा चलने की बात बताई है। मुक्त कराई गई तीनों युवतियों की पुलिस काउंसिलिंग कर रही है।
हिरासत में ली गई 50 वर्षीया महिला से इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों के संबंध में पूछताछ की गई। इस आधार पर जीरोमाइल चौक के पास से पुलिस ने दो और युवकों को उठाया है। उनसे भी पूछताछ चल रही है। अहियापुर थानेदार विजय कुमार ने बताया कि जॉब के लिए रैकेट अलग-अलग शहरों में पर्चा साटता था। बेरोजगार युवतियां पर्चे पर दर्ज मोबाइल नंबर पर कॉल करती थीं, तब रैकेट से जुड़े लोग जॉब दिलाने के बहाने बुलाकर बंधक बना लेते थे।
अड्डे से आती थी रोने की आवाज
झपहां में सेक्स रैकेट के अड्डे के भंडाफोड़ के बाद मौके पर जुटे लोगों ने कहा कि अक्सर यहां पर अलग-अलग लड़कियां आतीं और कुछ दिनों के बाद चली जाती थीं। नई लड़कियों के आने के बाद उनके रोने की भी आवाज सुनाई देती थी, लेकिन पुलिस चौकी के पास गलत काम होने का शक नहीं हुआ। बुधवार को जब एक युवती चिल्लाने लगी तो आसपास के लोग जुट गए।
Source: Live Hindustan
MUZAFFARPUR
मुजफ्फरपुर : पुलिस चौकी के पास सेक्स रैकेट के अड्डे का भंडाफोड़

हॉस्पिटल में नर्स और अन्य जॉब का झांसा देकर अहियापुर में बुलाने के बाद युवतियों को बंधक बना देह व्यापार में धकेलने वाले रैकेट का खुलासा हुआ है। बुधवार को झपहां बाजार में पुलिस चौकी के सामने सौ मीटर दूरी पर एक घर में चल रहे सेक्स रैकेट का अड्डा पकड़ा गया है। यहां बंधक बनी तीन युवतियों को भी पुलिस ने मुक्त कराया। इसमें एक समस्तीपुर, दूसरी अहियापुर के ही सिपाहपुर और तीसरी भिखनपुरा की रहने वाली है।
समस्तीपुर की युवती ने देह व्यापार करने से इनकार कर दिया तो उसे घर में बंदकर मारापीटा जा रहा था। उसके शोर मचाने के बाद आसपास के लोग जुट गए। इसके बाद लोगों ने सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में एक महिला को पीटते हुए घर से निकाला। पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के साथ एक युवक को भी हिरासत में लिया। युवक ने रुपये दिए थे, लेकिन समस्तीपुर की युवती ने उसके साथ जाने से इनकार कर दिया था तो उसकी पिटाई की जा रही थी। हिरासत में ली गई महिला ने पूछताछ के दौरान अहियापुर में कई जगहों पर सेक्स रैकेट का अड्डा चलने की बात बताई है। मुक्त कराई गई तीनों युवतियों की पुलिस काउंसिलिंग कर रही है।
हिरासत में ली गई 50 वर्षीया महिला से इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों के संबंध में पूछताछ की गई। इस आधार पर जीरोमाइल चौक के पास से पुलिस ने दो और युवकों को उठाया है। उससे भी पूछताछ चल रही है। अहियापुर थानेदार विजय कुमार ने बताया कि जॉब के लिए रैकेट अलग-अलग शहरों में पर्चा साटता था। बेरोजगार युवतियां पर्चे पर दर्ज मोबाइल नंबर पर कॉल करती थीं, तब रैकेट से जुड़े लोग जॉब दिलाने के बहाने बुलाकर बंधक बना ले रहे थे।
आती थी रोने की आवाज पर भनक नहीं लगी
झपहां में सेक्स रैकेट के अड्डे के खुलासे के बाद मौके पर जुटे लोगों ने कहा कि अक्सर यहां पर अलग-अलग लड़कियां आती और कुछ दिनों के बाद चली जाती थीं। नई लड़कियों के आने के बाद उनके रोने की भी आवाज सुनाई देती थी, लेकिन पुलिस चौकी के पास गलत काम होने का शक नहीं हुआ।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की और तीन युवतियों को मुक्त कराया है। एक महिला व तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सेक्स रैकेट से मामला जुड़ रहा है। मुक्त करायी गई युवतियों से पूछताछ की जा रही है। – जयंतकांत, एसएसपी
Source : Hindustan
MUZAFFARPUR
मुजफ्फरपुर के आयुष को वन सेवा में 6ठी रैंक

यूपीएससी द्वारा इंडियन फॉरेस्ट सर्विस का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इसमें जिले के आयुष कृष्णा ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। उसने देशभर में 6ठी रैंक हासिल की है।
यूपीएससी की इंडियन फॉरेस्ट सर्विस में देशभर में 6वीं रैंक लाने वाले आयुष कृष्णा की मां रेणु कृष्णा ने कहा कि शुरू से ही वह अपने लक्ष्य को लेकर ईमानदार रहा है। मेहनत करने से वह कभी पीछे नहीं हटा। रामकृष्ण मिशन से उसकी पढ़ाई हुई है। पिता डॉ. अर्जुन कृष्णा ने कहा कि आयुष की मेहनत व प्रतिभा का यह परिणाम है।
बहन अनामिका ने कहा कि जब दो प्रयास में सफलता नहीं मिली तो उसने हार नहीं मानी बल्कि और मेहनत की। आयुष ने कहा कि असफलता ने कभी मुझे निराशा नहीं किया, बल्कि कमजोरी को पहचान आगे बढ़ने का मौका दिया। यही वजह है कि ऑल इंडिया 6वीं रैंक ला पाया।
Source : Hindustan
-
TECH1 week ago
अब केवल 19 रुपये में महीने भर एक्टिव रहेगा सिम
-
MUZAFFARPUR4 weeks ago
मुजफ्फरपुर की बेटी ने यूपीएससी में 122वां रैंक लाकर किया गौरवान्वित
-
BIHAR4 days ago
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद से मदद मांगना बिहार के बीमार शिक्षक को पड़ा महंगा
-
BIHAR3 weeks ago
गांधी सेतु का दूसरा लेन लोगों के लिए खुला, अब फर्राटा भर सकेंगे वाहन, नहीं लगेगा लंबा जाम
-
BIHAR3 weeks ago
समस्तीपुर के आलोक कुमार चौधरी बने एसबीआई के एमडी, मुजफ्फरपुर से भी कनेक्शन
-
MUZAFFARPUR18 hours ago
मुजफ्फरपुर: पुलिस चौकी के पास सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, अड्डे से आती थी रोने की आवाज
-
BIHAR2 weeks ago
बिहार : पिता की मृत्यु हुई तो बेटे ने श्राद्ध भोज के बजाय गांव के लिए बनवाया पुल
-
JOBS3 weeks ago
IBPS ने निकाली बंपर बहाली; क्लर्क, PO समेत अन्य पदों पर निकली वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू