BIHAR
‘लालू जी कह गए राबड़ी से पार्टी में ऐसा कलयुग आएगा, छोटका के सामने बड़का शीष झुकायेगा’
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा. राजद सुप्रीमो के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को लेकर के सस्पेंस बरकरार है. तेजप्रताप मांग कर रहे थे कि शिवहर लोकसभा सीट से उनके करीबी को टिकट दिया जाए. लेकिन राजद ने उनकी मांग को ठुकरा दिया है. इसको लेकर बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी नेता मंगल पांडेय ने लालू परिवार और राजद पर हमला बोला है.
रविवार को मंगल पांडेय ने ट्वीट करते हुए राजद पर निशाना साधा हैं. उन्होंने कहा, “लालू जी कह गए राबड़ी से पार्टी में ऐसा कलयुग आएगा, छोटका के सामने बड़का शीष झुकायेगा.”
बता दें कि तेजप्रताप यादव बगावत दिखा चुके हैं. बात नहीं सुने जाने पर उन्होंने राजद के भीतर ही अलग मोर्चे का गठन कर लिया. उसका नाम रखा गया ‘लालू राबड़ी मोर्चा’. इधर प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले उन्होंने ट्वीट किया है. लिखा है कि जो भी मेरे और मेरे परिवार के बीच आएगा उसका सर्वनाश निश्चित है.
तेजप्रताप यादव ने एक और ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि दुर्योधन वह भी दे ना सका, आशीष समाज की ले न सका,उलटे, हरि को बाँधने चला, जो था असाध्य, साधने चला. जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है.
लोकसभा चुनाव 2019 की सियासी घमासान के बीच बिहार में लालू यादव के परिवार में बीते कुछ समय से फैमिली ड्रामा जारी है. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने इशारों ही इशारों में बड़ा हमला बोला है. वहीं, शिवहर सीट को लेकर विवाद जारी है.
वहीं, बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इस विवाद पर कुछ बोलने से बचते आए हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने कहा था कि यह लड़ाई संविधान को बचाने की लड़ाई है. किसी को घरेलू विवाद पर नहीं बोलना चाहिए.
Input : Live Cities
BIHAR
पूर्व मध्य रेल के 12 स्टेशन बनेंगे विश्वस्तरीय, गया के विकास के लिए टेंडर जारी

स्टेशन पुनर्विकास परियोजना के तहत विश्वस्तरीय स्टेशन के रूप में विकसित करने हेतु पूर्व मध्य रेल के कुल 12 स्टेशनों का विकास होगा। पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल के राजेन्द्रनगर एवं बक्सर, सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर, बेगुसराय एवं बरौनी, समस्तीपुर मंडल के दरभंगा, सीतामढ़ी, बापूधाम मोतीहारीय पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल के गया एवं पं.दीन दयाल उपाध्याय जं तथा धनबाद मंडल के धनबाद एवं सिंगरौली स्टेशन को विकसित किया जाएगा। इन स्टेशनों के पुनर्विकास हेतु प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है। गया के विकास के लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है।
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि धार्मिक एवं पर्यटन दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण गया स्टेशन को विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने के लिए अंतिम रूपरेखा तैयार हो जाने के बाद निविदा जारी कर दिया गया है। गया स्टेशन का पुनर्विकास कार्य लगभग 300 करोड़ रूपए की अनुमानित लागत से पूरा किया जाएगा तथा इसे वर्ष 2024 के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य है। गया स्टेशन पर यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी विश्वस्तरीय सुविधाएं प्राप्त होंगी। उन्होंने कहा कि पुनर्विकास के बाद गया स्टेशन उन्नत यात्री सुविधाओं के साथ तकनीक, स्थानीय संस्कृति और समृद्ध विरासत का आकर्षक मेल बनेगा। पुनर्विकास के उपरांत गया स्टेशन पर यात्रियों को सेवा प्रदान करने की क्षमता तीन गुणा बढ़ जायेगी। इससे पर्यटकों की संख्या में वृद्धि के साथ-साथ अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार का सृजन का लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा।
स्टेशनों पर इस तरह की होंगी सुविधाएं-
योजना के तहत स्टेशन को विश्वस्तरीय रूप देते हुए स्टेशनों को ग्रीन बिल्डिंग का रूप दिया जाएगा, जहां वेंटिलेशन आदि की पर्याप्त व्यवस्था होगी। स्टेशन पर एक्सेस कंट्रोल गेट एवं प्रत्येक प्लेटफार्म पर एस्केलेटर एवं लिफ्ट लगाए जाएंगे, ताकि एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर आने-जाने में यात्रियों को सुविधा हो। यात्रियों को प्रदान की जाने वाली आवश्यक सुविधाओं में खान-पान, वॉशरूम, पीने का पानी, एटीएम, इंटरनेट आदि शामिल होंगे । इससे आम यात्रियों के साथ वरिष्ठ नागरिक विशेष रूप से लाभान्वित होंगे। विश्वस्तरीय स्टेशन के रूप में पुनर्विकास के उपरांत गया स्टेशन पर रेल यात्रियों के स्टेशन पर आगमन एवं प्रस्थान के लिए अलग-अलग व्यवस्था के तहत आगमन भवन एवं प्रस्थान भवन का निर्माण एवं तीर्थयात्रियों के लिए अलग भवन का निर्माण किया जायेगा। स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार अलग अलग होंगे। वर्तमान की तुलना में मुख्य स्टेशन भवन के लिए 2.35 गुणा अधिक जगह तथा पार्किंग एरिया के लिए 4.9 गुणा अधिक जगह उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही प्रतीक्षालय के लिए अतिरिक्त 6400 वर्गमीटर कॉनकोर्स एरिया, स्टेशन पर कुल 23 लिफ्ट एवं 11 एस्केलेटर की सुविधा, मौजूदा 3100 वर्गमीटर प्लेटफार्म क्षेत्र और एफओबी का उन्नयन, अतिरिक्त टिकटिंग सुविधा, दिव्यांग अनुकूल सुविधाएं, ग्रीन ऊर्जा हेतु स्टेशन भवन पर सौर पैनल का प्रावधान, रेन वाटर हार्बेस्टिंग का प्रावधान, वाटर रिसाइक्लिंग प्लांट, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं अग्निशमन आदि की व्यवस्था होगी।
Source : Hindustan
BIHAR
बिहार विधानसभा में राजद फिर बनी सबसे बड़ी पार्टी, भाजपा दूसरे तो जदयू तीसरे नंबर पर

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के चार विधायकों के पाला बदलते ही बिहार में राजद अब सबसे बड़ी पार्टी फिर से बन गई है. अब आरजेडी के विधानसभा में 80 विधायक हो गए हैं. बीजेपी 77 विधायकों के साथ दूसरे नंबर की पार्टी हो गई है. कुछ महीने पहले ही वीआईपी के तीन विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बाद बीजेपी जो सबसे बड़ी पार्टी बन गई थी, मगर वह अब फिर दूसरे नंबर की पार्टी हो गई है.
बिहार विधानसभा में विधायकों की संख्या के लिहाज से अब आरजेडी के पास 80, भाजपा के 77, जदयू के 45, कांग्रेस के 19, लेफ्ट के 16, हम के 4, AIMIM के 1 और निर्दलीय विधायकों की संख्या 1 है. बता दें कि बिहार में एक बार फिर से बड़ा सियासी उलटफेर हुआ है. बुधवार को अचानक ही असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के पांच में से चार विधायक राजद में शामिल हो गये.
ओवैसी के विधायकों की राजद में एंट्री इतनी गुपचुप तरीके से थी कि किसी को पता भी नहीं चला. नेता प्रतिपक्ष ओवैसी की पार्टी के चार विधायकों को लेकर विधानसभा अध्य़क्ष विजय सिन्हा के कमरे में पहुंचे और उसके बाद खुद ही सभी के राजद में शामिल होने की पुष्टि की
तीन महीने के दौरान बिहार में ये दूसरा मौका है जब बिहार में किसी पार्टी के विधायक टूटकर किसी दूसरे दल में जा मिले हों. इससे पहले इसी साल मार्च के महीने में मुकेश सहनी की पार्टी में भी ऐसी ही टूट हुई थी. बिहार सरकार में मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी के सभ विधायकों ने उनका साथ छोड़ दिया था और बीजेपी का दामन थाम लिया.
Source: News18
BIHAR
असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM के 5 में से चार विधायक आरजेडी में हुए शामिल

बिहार में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी को बड़ा झटका लगा है। उनकी पार्टी के पांच में से चार विधायक आरजेडी में शामिल हो गए हैं। एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान को छोड़कर अन्य चारों विधायकों ने पार्टी छोड़ दी। सभी विधायक बुधवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के साथ विधानसभा स्पीकर से मिलने पहुंचे।
आरजेडी ने बिहार में ओवैसी की पार्टी में बड़ी टूट की है। तेजस्वी यादव बुधवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बारे में पूरी जानकारी देंगे। बता दें कि बीते विधानसभा चुनाव में ओवैसी की AIMIM से 5 विधायक जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। इनमें से चार विधायकों ने अब पार्टी का दामन छोड़ दिया है। इनमें शाहनवाज, मोहम्मद अनजर नईमी, मोहम्मद इजहार असफी और सैयद रुकनुद्दीन का नाम शामिल है।
बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बनी आरजेडी
ओवैसी की पार्टी से चार विधायकों के आने के बाद आरजेडी बिहार विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। पार्टी के अब कुल 80 विधायक हो गए हैं। बीजेपी दूसरे नंबर पर पहुंच गई है, जिसके विधायकों की संख्या 78 है।
बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव लंबे समय से एआईएमआईएम का आरजेडी में विलय करना चाहते थे। वे लगातार ओवैसी की पार्टी के विधायकों के संपर्क में थे। हालांकि, AIMIM प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान से विलय की बात नहीं बन पाई। मगर तेजस्वी पांच में से चार विधायकों को अपने दल में शामिल करने में सफल रहे।
Source: Live Hindustan
-
BIHAR4 weeks ago
यूपीएससी में बजा बिहार का डंका, मधेपुरा की अंकिता सेकेंड टॉपर
-
TECH1 week ago
अब केवल 19 रुपये में महीने भर एक्टिव रहेगा सिम
-
MUZAFFARPUR4 weeks ago
मुजफ्फरपुर की बेटी ने यूपीएससी में 122वां रैंक लाकर किया गौरवान्वित
-
BIHAR3 weeks ago
गांधी सेतु का दूसरा लेन लोगों के लिए खुला, अब फर्राटा भर सकेंगे वाहन, नहीं लगेगा लंबा जाम
-
BIHAR3 days ago
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद से मदद मांगना बिहार के बीमार शिक्षक को पड़ा महंगा
-
MUZAFFARPUR4 weeks ago
मुजफ्फरपुर के लाल का यूपीएससी में जलवा, मीनापुर के अभिनव, विशाल ने लहराया परचम
-
BIHAR3 weeks ago
समस्तीपुर के आलोक कुमार चौधरी बने एसबीआई के एमडी, मुजफ्फरपुर से भी कनेक्शन
-
BIHAR2 weeks ago
बिहार : पिता की मृत्यु हुई तो बेटे ने श्राद्ध भोज के बजाय गांव के लिए बनवाया पुल