Uncategorized
वायुसेना ने विंग कमांडर अभिनंदन के लिए ‘वीर चक्र’ की सिफारिश की, साथ ही कश्मीर से तबादला भी
बालाकोट में आतंकियों के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी विमानों की घुसपैठ का मुंहतोड़ जवाब देने वाले विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के लिए भारतीय वायुसेना ने ‘वीर चक्र’ की सिफारिश की है। इससे पहले यह खबर थी कि भारतीय वायुसेना ने सुरक्षा कारणों के चलते विंग कमांडर अभिनंदन का कश्मीर से तबादला कर दिया है। वह श्रीनगर स्थित एयरबेस पर तैनात थे। बताया जाता है कि उन्हें पश्चिमी सेक्टर के किसी महत्वपूर्ण बेस पर ही तैनात किया जाएगा।
बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकियों के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। इस कार्रवाई के बाद बीते 27 फरवरी को पाकिस्तानी वायुसेना कुछ एफ-16 लड़ाकू विमानों ने भारतीय वायु क्षेत्र में घुस आए थे। उस समय भारतीय विमानों ने इनका पीछा करते हुए एक पाकिस्तानी एफ-16 विमान को मार गिराया था। इस कोशिश में भारतीय वायुसेना का एक मिग बाइसन जेट गुलाम कश्मीर में क्रैश हो गया था। इस विमान को विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान उड़ा रहे थे। हालांकि, अपना विमान क्रैश होने से पहले ही इस बहादुर भारतीय फाइटर पायलट ने एक पाकिस्तानी एफ-16 फाइटर जेट को मार गिराया था।
इसके बाद पाकिस्तानी सैनिकों ने अभिनंदन वर्तमान को पकड़ लिया था। रिपोर्टों के मुताबिक, पाकिस्तानियों के चंगुल में फंसने के बाद भी जांबाज भारतीय पायलट ने भारतीय वायुसेना के बारे में दुश्मनों को कुछ नहीं बताया था। आखिरकार, चौतरफा अंतरराष्ट्रीय दबाव के बाद पाकिस्तान को भारतीय पायलट अभिनंदन वर्तमान को वापस सौंपना पड़ा था। अभिनंदन वर्तमान की स्वदेश वापसी पर देश भर में खुशियां मनाई गई थीं।
Input : Dainik Jagran
Uncategorized
बैंक ऑफ बड़ौदा में ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, निकली है बंपर वैकेंसी

बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे Bank of Baroda की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन 22 जून से शुरू हो गई है.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.bankofbaroda.in/career पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://www.bankofbaroda.in/-/media/Project/BOB/CountryWebsites के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को भी देख सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 325 पदों को भरा जाएगा.
BOB SO Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 22 जून 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 12 जुलाई 2022
BOB SO Recruitment 2022 के लिए रिक्ति विवरण
पद का नाम ग्रेड रिक्तियों की संख्या
रिलेशनशिप मैनेजर एसएमजी/एस-IV- 75
कॉर्पोरेट और संस्थान क्रेडिट एमएमजी/एस-III- 100
क्रेडिट विश्लेषक एमएमजी/एस-III- 100
कॉर्पोरेट और संस्थान क्रेडिट एमएमजी/एस-II- 50
BOB SO Recruitment 2022 के लिए योग्यता मानदंड
संबंध प्रबंधक और कॉर्पोरेट और संस्थान (क्रेडिट) – ग्रेजुएट (किसी भी विषय में) और वित्त में विशेषज्ञता के साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / डिप्लोमा (न्यूनतम 1 वर्ष का पाठ्यक्रम) होना चाहिए.
क्रेडिट एनालिस्ट- ग्रेजुएशन (किसी भी विषय में) और फाइनेंस में स्पेशलाइजेशन के साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या सीए/सीएमए/सीएस/सीएफए होना चाहिए.
कॉर्पोरेट और संस्थान क्रेडिट – ग्रेजुएट (किसी भी विषय में) और CA होना चाहिए.
BOB SO Recruitment 2022 के लिए आयु सीमा
रिलेशनशिप मैनेजर – 25 से 42 वर्ष
कॉर्पोरेट और संस्थान क्रेडिट – 28 से 35 वर्ष
क्रेडिट एनालिस्ट – 28 से 35 वर्ष
कॉर्पोरेट और संस्थान क्रेडिट – 25 से 30 वर्ष
BOB SO Recruitment 2022 के लिए वेतन
एमएमजीएस II: रु. 48170 x 1740 (1) – 49910 x 1990 (10) – 69180
एमएमजीएस III: रु। 63840 x 1990 (5) – 73790 x 2220 (2) – 78230
एसएमजी/एस-IV : रु. 76010 x 2220 (4) – 84890 x 2500 (2) – 89890
BOB SO Recruitment 2022 के लिए आवेदन शुल्क
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) / महिला – 100 / – रुपये
जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस- 600/- रुपये
Source : News18
Uncategorized
मुजफ्फरपुर : अग्निपथ योजना संबधी जानकारी के लिए सेना के अधिकारी से संपर्क कर ले सकते जानकारी

सेना भर्ती निर्देशक कर्नल बॉबी जसरोटिया ने जिले के युवाओं से अपील की है कि वे अग्निपथ योजना से संभंबित किसी भी प्रकार की जानकारी लेने के लिए सेना भर्ती कार्यालय मै 10 बजे से 1 बजे के बीच आ कर जानकारी पराप्त कर सकते है।
साथ ही साथ सेना भर्ती निर्देशक ने सेना भर्ती कार्यालय के आधीन आठों जिलों के युवाओं से आग्रह किया की बह किसी के बहकावे में न आएं और उपद्रवी गतिविधियों में भाग न लें। इससे न केवल उनके वविश का नुकसान होगा बल्कि देश और समाज का भी नुकसान होगा।
कर्नल बॉबी जसरोटिया ने बताया कि कुछ आसामाजिक तत्व अग्निपथ योजना पर बारंभ फला रहे है आप उन के जासे मै ना आए।
किसी भी क्षण भारतीय सेना के JIA साइट पर अग्नि पथ योजना में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो सकता है। बताया कि नोटिफिकेशन जारी होने पर उसके आलोक में युवा/नौजवान सेना बहाली की विभिन्न प्रक्रियाओं में भाग लेने की दिशा में पूरी तत्परता एवं मनोयोग के साथ आगे आएं और सेना में बहाल होकर देश की सेवा करें।
उन्होंने कहा कि किसी के बहकावे म आकर उपद्रवी गतिविधियों में शामिल होने के कारण यदि प्रथमिकी दर्ज होती है तो आपका और आपके माता- पिता के सपने पूरे नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि सरकारी संपत्ति पब्लिक की ही संपत्ति है।अतः किसी भी प्रकार की संपत्ति यथा: सड़क, रेलवे स्टेशन, ट्रेन, बस, निजी वाहनों इत्यादि को नुकसान न पहुंचाया जाए।
Uncategorized
पटना में एक साथ बनेंगे तीन फाइव स्टार होटल, 1500 लोगों को सीधे मिलेगी नौकरी

राजधानी में एक साथ तीन फाइव स्टार यानी पांच सितारा सुविधाओं वाले होटल बनाए जाएंगे। वीरचंद पटेल पथ स्थित होटल पाटलिपुत्र अशोक व सुल्तान पैलेस और गांधी मैदान के समीप बांकीपुर बस पड़ाव की जमीन पर नए सिरे से अत्याधुनिक फाइव स्टार होटल बनाया जाएगा। राज्य सरकार 45 साल की लीज पर निजी निवेशकों के जरिए इनका निर्माण कराएगी। निर्माण कार्य के लिए तीन साल का समय दिया जाएगा। तीनों होटल में फाइव स्टार की सुविधा वाले करीब 1075 कमरे होंगे। अभी बिहार में एक भी फाइव स्टार होटल नहीं है। नए फाइव स्टार होटल बनने से पर्यटकों को अत्याधुनिक सुविधाएं मिल सकेंगी।
शुक्रवार को कैबिनेट की स्वीकृति के बाद पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद और प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने विस्तार से प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी। मंत्री ने बताया कि होटल निर्माण के लिए खुली निविदा निकाली जाएगी। इसमें होटल इंडस्ट्री के बड़े नाम आइटीसी, ताज, रेडिसन, हयात, लीला के प्रस्ताव पर भी विचार होगा। जिनका आफर सबसे अच्छा होगा, उन्हें होटल निर्माण की स्वीकृति दी जाएगी। उम्मीद है कि 2026 तक पटना को अपना पहला फाइव स्टार होटल मिल जाएगा। नए होटल खुलने से करीब 1500 लोगों को सीधे तौर पर रोजगार मिलेगा।
45 साल बाद पर्यटन विभाग को ट्रांसफर हो जाएंगे होटल
प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने बताया कि 45 वर्ष की लीज की अवधि पूरी होते ही होटल चालू हालत में स्वत: पर्यटन विभाग को ट्रांसफर हो जाएंगे। इसके बाद सरकार इसके संचालन को लेकर उचित निर्णय लेगी। लीज तथा निविदा की शर्तों के निर्धारण के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति का गठन किया जाएगा। इसमें राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, वित्त विभाग, उद्योग विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग और पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव या अपर मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी सदस्य होंगे।
फाइव स्टार होटलों में होगी यह सुविधा
लग्जरी रूम, वीआइपी सूइट, प्रेसिडेंशियल सूइट, कांफ्रेंस हाल, बैंक्वेट, फाइन डाइन रेस्तरां, स्विमिंग पूल, काफी शाप, जूस बार, ब्यूटी पार्लर, जिम, स्पा, गैलरी, बिजनेस सेंटर, पार्किंग आदि।
22 मंजिला होगा बांकीपुर में बनने वाला फाइव स्टार होटल
गांधी मैदान के पास बांकीपुर बस पड़ाव की जमीन पर बनने वाला फाइव स्टार होटल राजधानी का सबसे ऊंचा भवन होगा। इस जमीन की सरकारी कीमत 105 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस होटल का फ्लोर एरिया रेशियो यानी एफआरए-6 स्वीकृत किया गया है। प्रधान सचिव के अनुसार, यहां कम से कम 22 मंजिला भवन बनाने की योजना है। करीब 3.5 एकड़ जमीन पर बनने वाले होटल में 500 कमरे होंगे। इसमें 160-160 स्टैंडर्ड और डीलक्स रूम, 72 फैमिली डीलक्स रूम, पांच ब्राइडल सूइट, 10 एग्जीक्यूटिव सूइट, चार प्रेसिडेंशियल सूइट, चार रेसिडेंस सूइट, पांच बैंक्वेट हाल, पांच रेस्तरां आदि शामिल होंगे। गांधी मैदान के आसपास बड़ी संख्या में सरकारी कार्यालय व महत्वपूर्ण इमारतों के कारण यहां पांच सितारा होटल की जरूरत महसूस की जा रही थी।
सुल्तान पैलेस को तोड़कर बनेगा नया 12 मंजिला होटल
वीरचंद पटेल पथ पर बने करीब 100 साल पुराने सुल्तान पैलेस को तोड़कर नया 12 मंजिला फाइव स्टार होटल बनाया जाएगा। इस जमीन की सरकारी कीमत 91.20 करोड़ रुपये आंकी गई है। पहले यहां पुराने भवन में ही हेरिटेज होटल खोलने की योजना थी मगर जीर्ण-शीर्ण इमारत के कारण अब यहां नए सिरे से अत्याधुनिक भवन बनाया जाएगा। करीब 4.8 एकड़ जमीन पर बनने वाले होटल में करीब 400 कमरे होंगे। इसमें 300 डबल बेडरूम, 40 सिंगल बेडरूम, 20 वीआइपी सूइट, चार प्रेसिडेंशियल सूइट, दो-दो कांफ्रेंस हाल, बैंक्वेट व रेस्तरां आदि का निर्माण होगा। प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने बताया कि अभी यहां बिहार राज्य पथ परिवहन निगम का कार्यालय चल रहा है, जिसे फुलवारीशरीफ शिफ्ट करने का काम शुरू हो गया है। उम्मीद है कि अगले एक-दो माह में इसे पर्यटन विभाग को सुपुर्द कर दिया जाएगा। सुल्तान पैलेस का निर्माण 1926-28 ईस्वी के बीच किया गया था। भूकंप या खराब मौसम के कारण इसके धाराशायी होने की आशंका के कारण नया निर्माण किए जाने की योजना बनाई गई है।
1976 में बना था होटल पाटलिपुत्र अशोक, अब टूटकर बनेगा 12 मंजिला होटल
आयकर गोलंबर के समीप वीरचंद पटेल पथ पर बने होटल पाटलिपुत्र अशोक को तोड़कर वहां 12 मंजिला नया फाइव स्टार होटल बनाया जाएगा। इस जमीन की सरकारी कीमत 28.50 करोड़ रुपये आंकी गई है। पुराने होटल का निर्माण 1976 ई. में किया गया था। पहले यह होटल पर्यटन मंत्रालय के अधीन था जिसे कुछ वर्ष पूर्व राज्य सरकार ने अपने नियंत्रण में ले लिया है। करीब डेढ़ एकड़ क्षेत्र में बनने वाले नए पांच सितारा होटल में 175 कमरे होंगे। इसमें 15-20 सिंगल बेडरूम, 140-160 डबल बेडरूम, 15 वीआइपी सूइट, चार प्र्रेसिडेंशियल सूइट के साथ कांफ्रेंस हाल, एक्जीबिशन सह बिजनेस सेंटर, फाइन डाइन रेस्तरां, स्पा आदि की सुविधा होगी।
Source : Dainik Jagran
-
TECH1 week ago
अब केवल 19 रुपये में महीने भर एक्टिव रहेगा सिम
-
BIHAR2 days ago
विधवा बहू की ससुरालवालों ने कराई दूसरी शादी, पिता बन कर ससुर ने किया कन्यादान
-
BIHAR5 days ago
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद से मदद मांगना बिहार के बीमार शिक्षक को पड़ा महंगा
-
BIHAR4 weeks ago
गांधी सेतु का दूसरा लेन लोगों के लिए खुला, अब फर्राटा भर सकेंगे वाहन, नहीं लगेगा लंबा जाम
-
BIHAR3 weeks ago
समस्तीपुर के आलोक कुमार चौधरी बने एसबीआई के एमडी, मुजफ्फरपुर से भी कनेक्शन
-
MUZAFFARPUR2 days ago
मुजफ्फरपुर: पुलिस चौकी के पास सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, अड्डे से आती थी रोने की आवाज
-
BIHAR2 weeks ago
बिहार : पिता की मृत्यु हुई तो बेटे ने श्राद्ध भोज के बजाय गांव के लिए बनवाया पुल
-
JOBS3 weeks ago
IBPS ने निकाली बंपर बहाली; क्लर्क, PO समेत अन्य पदों पर निकली वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू