SPORTS
‘विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ी नहीं, उनसे छुड़वाई गई’; पाकिस्तानी दिग्गज का बड़ा बयान

विराट कोहली ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद इस फॉर्मेट की कप्तानी भी छोड़ दी. इससे पहले, उन्होंने सितंबर में टी20 टीम की कप्तानी से हटने का फैसला लिया था. इसके बाद, बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से ठीक पहले उनसे वनडे की कप्तानी छीन ली थी. उनकी जगह रोहित शर्मा को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इसके पीछे बोर्ड ने दलील थी कि सेलेक्टर्स व्हाइट बॉल क्रिकेट में एक ही कप्तान चाहते हैं. इसलिए यह फैसला लिया गया.
इसके बाद से ही बीसीसीआई और विराट कोहली के बीच कप्तानी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी इस विवाद पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कोहली ने कप्तानी छोड़ी नहीं, उनसे छुड़वाई गई.
मस्कट में लीजेंड्स क्रिकेट लीग में एशिया लायंस की तरफ से खेल रहे शोएब अख्तर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “विराट कोहली ने खुद कप्तानी नहीं छोड़ी है. उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर किया गया है. यह सब जानते हैं. उनके लिए वक्त फिलहाल अच्छा नहीं चल रहा है. लेकिन वो मानसिक तौर पर मजबूत खिलाड़ी हैं. उनकी काबिलियत पर शायद ही किसी को शक होगा. वो महान क्रिकेटर हैं. उनके लिए भी अचानक यह सब होना किसी झटके से कम नहीं है.”
#WATCH | Virat Kohli did not relinquish the captaincy himself. He was forced to do so… He is a great cricketer. I think he is going to come out of this: Former Pakistan fast bowler Shoaib Akhtar in Muscat, Oman pic.twitter.com/jbXU5My2bj
— ANI (@ANI) January 23, 2022
अख्तर ने विराट की बल्लेबाजी की खामी बताई
अख्तर ने विराट कोहली के खराब फॉर्म को लेकर कहा,”वो बॉटम हैंड से ज्यादा खेलते हैं और जब आउट ऑफ फॉर्म होते हैं तो यह परेशानी और ज्यादा दिखती है. लेकिन वो बड़े बल्लेबाज हैं और उन्होंने काफी कुछ हासिल किया है. मुझे विश्वास है कि वो वापसी कर लेंगे. उन्हें अब इस विवाद को भुलाकर सिर्फ बल्लेबाजी पर ध्यान लगाना चाहिए. बड़ा खिलाड़ी ही गिरता है. उनके लिए भी यह मौका है खुद को और बेहतर साबित करने का. उन्हें सारी कड़वाहट भुलाकर आगे बढ़ना चाहिए.”
विराट की कप्तानी में भारत ने सबसे अधिक टेस्ट जीते
बता दें कि विराट कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने सबसे अधिक 40 टेस्ट जीते. इतना ही नहीं, भारत ने ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो सीरीज जीती. वहीं, टेस्ट में भारत 5 साल तक नंबर-1 रहा. विराट की अगुवाई में ही पिछले साल टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल भी खेली थी. कोहली की कप्तानी में भारत ने 95 में से 65 यानी 70 फीसदी से ज्यादा वनडे जीते. उनका विनिंग पर्सेंटेज भारत को सबसे अधिक वनडे जीत दिलाने वाले महेंद्र सिंह धोनी (110) से ज्यादा है. धोनी ने भारत को 200 में से 110 वनडे में जीत दिलाई. उनका विनिंग पर्सेंटेज 59.52 रहा.
Source : News18
SPORTS
लखनऊ IPL से बाहर, रोमांचक मैच में बेंगलुरु ने हराया, क्वालिफायर में राजस्थान से भिड़ेगी RCB

बैंगलोर ने इस मैच में लखनऊ को 14 रनों से हरा दिया और इसी के साथ उसने क्वालीफायर-2 में जगह बना ली है जहां उसका सामना होगा राजस्थान रॉयल्स से. लखनऊ को 208 रनों की जरूरत थी लेकिन ये टीम 193 रन ही बना पाई. इसी के साथ इस नई नवेली टीम का इस सीजन में सफर खत्म हो गया.
Destination: Ahmedabad. ✈️ ✅ #PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #RCB #ನಮ್ಮRCB #LSGvRCB #PlayOffs
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 25, 2022
पाटीदार का बेहतरीन शतक
रजत पाटीदार ने इस मैच में तूफानी पारी खेली और शानदार शतक जमाया जो उनका आईपीएल का पहला शतक है. उन्होंने इस सीजन का सबसे तेज शतक मारा है.
Look at the guy in the background it's Rajat Patidar!
It's from RCB's last game when no one Hi-fived him and this time he made sure everyone stands up and saluted him🔥🔥🔥Spotted by @maroonhearts1 #IPL2022 #RCBVSLSG pic.twitter.com/iU6QuvUiT2
— CA Ruchit Shah (@RoohHitHai) May 25, 2022
कार्तिक ने भी दिया साथ
पाटीदार को कार्तिक का भरपूर साथ मिला और अपने तूफानी अंदाज में रन बटोरे. कार्तिक ने 23 गेंदों पर नाबाद 37 रनों की पारी खेली.
SPORTS
डॉक्टर, शिक्षक, बिजनेसमैन तक उठा रहे थे राशन कार्ड का लाभ, अब तक 4968 ने किया सरेंडर

गरीब तबके के लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए राशन कार्ड दिए जाते हैं. देशभर के कई इलाकों से अक्सर राशन कार्ड के दुरुपयोग की खबरें सामने आती रहती हैं. बिहार भी इससे अछूता नहीं है. प्रदेश के गोपालगंज जिले में भी बड़ी संख्या में अयोग्य व्यक्ति राशन कार्ड के जरिये सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं. छानबीन में पता चलने के बाद सरकार और प्रशासन के स्तर पर कार्रवाई शुरू की गई तो अयोग्य लाभार्थियों द्वारा राशन कार्ड सरेंडर करने का सिलसिला शुरू हो गया. गोपालगंज जिले में डॉक्टर्स, टीचर, बिजनेसमैन के साथ ही अन्य अयोग्य लोगों द्वारा राशन कार्ड का लाभ उठाने का पता चला है. अब अयोग्य लाभार्थियों द्वारा राशन कार्ड जमा कराने का सिलसिला शुरू हो गया है.
गोपालगंज में फर्जी राशन कार्डधारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. हर रोज सैकड़ों कार्डधारी राशन कार्ड वापस कर रहे हैं. जिले में करीब 3 लाख 60 हजार राशन कार्डधारी हैं. प्रशासन के पास इस बात की जानकारी है कि इनमें बहुत से लोग राशन कार्ड का लाभ उठाने के लिए निर्धारित किए गए मापदंड के योग्य नहीं हैं, फिर भी उन्होंने अपना राशन कार्ड बनवा रखा है. इनमें वैसे लोगों की संख्या काफी अधिक है, जिनके पास अपना पक्का मकान, चार चक्का गाड़ी या फिर 18 एकड़ से अधिक जमीन है.
तकरीबन 5 हजार लोग सरेंडर कर चुके हैं राशन कार्ड
गोपालगंज अनुमंडल में अब तक 4,968 लोगों ने राशन कार्ड सरेंडर करने का आवेदन दिया है. इनमें से कई डॉक्टर, शिक्षक और बड़े बिजनेसमैन शामिल हैं. सदर एसडीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि वैसे सरकारी सेवकों और चिन्हित राशन कार्डधारियों को सूचित किया गया है कि 31 मई के पहले वे स्वेच्छा से अपना राशन कार्ड सरेंडर कर दें अन्यथा जून महीने से अयोग्य राशन कार्डधारियों की पहचान कर एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उनका राशन कार्ड निरस्त भी किया जाएगा.
वसूली भी की जाएगी
अब तक अयोग्य लाभार्थियों द्वारा जो राशन लिया गया है, उसका प्रति किलो बाजार भाव की दर से हिसाब जोड़ कर पैसा वसूल किया जाएगा. वहीं, आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक करीब 5 हजार लोगों ने राशन कार्ड सरेंडर किया है, यानी हर महीने 25 हजार क्विंटल अनाज की बचत होगी. सरकार के इस कार्रवाई से लाखों क्विंटल अनाज की बचत होने की उम्मीद है.
Source : News18
SPORTS
केएल राहुल बने टी20 टीम के कप्तान, हार्दिक पंड्या और दिनेश कार्तिक की हुई वापसी

बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 और इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. 5 मैचों की टी20 सीरीज 9 जून से शुरू हो रही है. सीरीज के लिए केएल राहुल को कप्तान बनाया है. वहीं अन्य सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. टी20 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार हार्दिक पंड्या काे टीम में जगह मिली है. दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2022 में बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया. उनकी भी लंबे समय बाद टीम में वापसी हो रही है. टेस्ट टीम की कमान रोहित शर्मा के ही पास है.
टी20 टीम: केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुडा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक.
टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव्र, प्रसिद्ध कृष्णा.
Source : News18
-
BIHAR4 weeks ago
बिहार में अनोखी शादी: 36 इंच का दूल्हा, 34 इंच की दुल्हन…इस शादी में बिन बुलाए पहुंच गए हजारों लोग
-
BIHAR3 weeks ago
बिहार : शादी के 42 साल बाद अपनी दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा, 8 बेटी-बेटे भी बने ‘बाराती’
-
VIRAL3 weeks ago
तस्वीर ने आंखों को किया नम, इस मां को हर कोई कर रहा है सलाम
-
MUZAFFARPUR4 weeks ago
मुजफ्फरपुर के तीन प्रखंडों से होकर गुजरेगा रिंग रोड
-
BIHAR2 weeks ago
पटना एनआईटी पासआउट गौरव आनंद निकला बीपीएससी पेपर लीक का मास्टरमाइंड, पटना में बना रखा था कंट्रोल रूम
-
MUZAFFARPUR4 days ago
मुजफ्फरपुर : तीन नई सड़कें चौड़ी होंगी, रामदयालु से मधौल तक सड़क दो लेन की बनेगी
-
BIHAR3 weeks ago
बिहार : ड्राइवर की नौकरी करने वाला शख्स रातोंरात बना करोड़पति, Dream-11 में ₹59 लगाकर जीते ₹2 करोड़
-
BIHAR3 weeks ago
समस्तीपुर : पापा रोज मेरे साथ करते हैं गंदी हरकतें, मां से कहती तो मुझे ही दोषी बताती… बेटी ने बताई टीचर पिता की दरिंदगी