Home TRENDING सपना चौधरी को मिली धमकी ‘I Love You Too कहो नहीं तो...

सपना चौधरी को मिली धमकी ‘I Love You Too कहो नहीं तो हाथ की नस काट लूंगा’

1562
0

सपना चौधरी सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं. अब उनकी ये नई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जो कि एक फैनपेज के जरिए सामने आई है.

सपना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. खासतौर पर टिकटॉक वीडियो बनाने के मामले में उनका कोई मुकाबला नहीं है. अब उनकी एक नई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही है. यूं तो आपने उनके फैन्स को स्टेज पर चढ़ने के लिए हंगामे करते देखा होगा. लेकिन इस बार उन्हें हां ना कहने पर नस काट लेने की धमकी मिल रही है.

अरे घबराइए मत, ये किसी फिल्म का सीन है. जिसे सपना ने टिकटॉक पर परफॉर्म किया है. इस सीन में लड़का बार-बार सपना चौधरी को I Love You बोलने को कह रहा है. लेकिन लड़की यानी कि अपनी सपना कहने को तैयार नहीं है. इस पर वह सपना को अपने हाथ की नस काटने की धमकी देता है. इस पर सपना कहती हैं ‘काट लो नस’ तो लड़का कहता है ‘बहुत खून निकलेगा’ ‘दर्द होगा’. कुल मिलाकर ये एक कॉमेडी वीडियो है जिस पर फैन्स के तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं. ये वीडियो सपना के फैनपेज पर शेयर की गई है. कुछ लोग इसे सच मानकर सपना को प्यार का इजहार करने को कह रहे हैं. वहीं कुछ लोग सपना की एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं. लेकिन ये तो साफ है कि एक्टिंग के मामले में भी ये हरियाणवी बॉमशेल किसी से कम नहीं है.

Input : News 18

Previous articleरामपुर के शोले: आजम बनाम जया प्रदा की लड़ाई में खुद को ऐसे दोहरा रहा इतिहास
Next articleजयाप्रदा पर आजम खान का शर्मनाक बयान, ‘इनका अंडरवियर खाकी रंग का है’, देखें VIDEO
I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here