राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर सपाइयों ने संभल में जो किया उसकी चर्चा दूर तक हो रही है। प्रशासन द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित करने की अनुमति न दिए जाने से नाराज सपाई गांधी प्रतिमा पर सिर रखकर रोने लगे। सपाइयों को फूट-फूट रोता देख कार्यकर्ताओं ने उनका वीडियो बनाया और फिर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को देखकर लोग उसे नौटंकी बताकर कमेंट कर रहे हैं।

समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज खां ने शहर में गांधी प्रतिमा स्थापित किये जाने की मांग उठाते हुए दो साल पहले गांधी प्रतिमा तैयार भी करा ली थी। प्रशासन द्वारा प्रतिमा स्थापित करने की अनुमति नहीं दी गई तो प्रतिमा नहीं लगाई जा सकी। इस साल गांधी जयंती पर सपा नेताओं ने शहर के चौधरी सराय चौराहे पर गांधी प्रतिमा स्थापित करने का ऐलान किया था। इस ऐलान को देखते हुए शनिवार को सुबह से ही सपा नेता फिरोज खां के पक्का बाग स्थित कार्यालय पर पुलिस तैनात कर दी गई थी।

सपा नेता कार्यालय से बाहर नहीं निकल पाये तो कार्यालय परिसर में ही गांधी प्रतिमा रखकर गांधी जयंती मनाई। महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद सपा नेता गालिब खान व कुछ अन्य कार्यकर्ताओं ने गांधी प्रतिमा पर सर रखकर रोना शुरू कर दिया। इन नेताओं का कहना था कि वह महात्मा गांधी द्वारा आजाद कराये गये भारत में ही आज उनकी प्रतिमा स्थापित नहीं कर पा रहे हैं। दो साल से प्रशासन ने अनुमति मांगी जा रही है लेकिन अब तक अनुमति नहीं दी गई। वहीं सपा नेताओं से पुलिस ने वार्ता की तो नये सिरे से अनुमति के लिए डीएम के नाम पत्र दिया गया है। इस दौरान फिरोज खां, डा. अजय, कारी राशिद, नासिर, अमरपाल यादव, सुहेल बुखारी, कासिम, जीशान खां सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लोग कर रहे तरह-तरह के कमेंट

सपा नेताओं द्वारा गांधी प्रतिमा पर सर रखकर रोने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर लोग तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। ज्यादातर लोग वीडियो को लेकर सपा नेताओं की खिंचाई कर रहे हैं।

हमें अनाथ कर बापू कहां चले गए' ये बात कहते हुए फूट-फूटकर रोए सपा नेता | sp leader crying on mahatma gandhi statue in sambhal - Hindi Oneindia

2019 में भी ऐसा ही ड्रामा

इससे पहले 2019 में गांधी जयंती पर फव्वारा चौक में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. यहां पर भी फिरोज खान और सपा के अन्य पदाधिकारी पहुंचे थे। बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करनकिि बाद उन्होंने सिर झुकाया और फिर फूटफूटकर रोने लगे। फिरोज खाने ने उस दौरान रोते हुए कहा था कि बापू आप कहां चले गए। इतने बड़े देश को आपने आजाद कराया और हमें अनाथ बनाकर चले गए।

हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *