महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर आईपीएल का खिताब जीत गई है. चेन्नई ने कोलकाता को 27 रनों से हराया और चौथी बार आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. आईपीएल 2021 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ज़बरदस्त मुकाबला देखने को मिला.

मैच में कई पल ऐसे आए जब दोनों टीमों ने मुकाबले का रुख अपनी ओर मोड़ दिया. कोलकाता नाइट राइडर्स को शानदार शुरुआत मिली लेकिन चेन्नई के बॉलर्स ने ऐसा जादू दिखाया कि पूरी बाजी ही पलट गई.

Image

चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा दिए गए 193 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम को शानदार शुरुआत मिली. वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और टीम 91 रनों की पार्टनरशिप की. लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने पूरे मैच को पलटकर रख दिया.

Image

11वें ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स को वेंकटेश अय्यर का विकेट मिला और इसके बाद तो मानो विकेटों की झड़ी लग गई. 11वें ओवर से शुरू हुआ विकेटों के गिरने का सिलसिला लगातार चलता रहा.

• 10.4 ओवर- वेंकटेश अय्यर आउट 1-91

• 10.6 ओवर- नीतीश राणा आउट 2-93

• 11.3 ओवर- सुनील नरेन आउट 3-97

• 13.2 ओवर- शुभमन गिल आउट 4-108

• 14.5 ओवर- दिनेश कार्तिक आउट 5-119

• 14.6 ओवर- शाकिब अल हसन आउट 6-120

• 15.4 ओवर- राहुल त्रिपाठी आउट 7-123

• 16.2 ओवर- इयॉन मोर्गन आउट 8-125

• 19.5 ओवर- शिवम मावी आउट 9-164

आपको बता दें कि आईपीएल फाइनल के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीता था और पहले बॉलिंग का फैसला लिया था. चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से फाफ डु प्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार बल्लेबाजी की, इसी दम पर चेन्नई ने 192 रनों का स्कोर खड़ा किया.

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ये आईपीएल का चौथा खिताब है, इससे पहले एमएस धोनी की अगुवाई में ही चेन्नई सुपर किंग्स 2010, 2011, 2018 में आईपीएल की ट्रॉफी अपनी नाम कर चुकी है.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *