तालिबान (Taliban) के काबुल (Kabul) पर कब्जा करने के बाद तमाम अफगानी किसी भी तरह देश छोड़कर भागना चाहते हैं. काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) पर लोग अमेरिकी प्लेन (US Army Plane) से लटककर भागने तक की कोशिश करते नजर आए, जिसमें कुछ की जान चली गई. ऐसे हालातों में एक ओर जहां अफगानी विमान से लटककर गिर रहे हैं, वहीं अमेरिकी सेना के कुत्तों को प्लेन में जगह मिल रही है.

दरअसल, जब से तालिबान (Taliban) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) पर कब्जा किया है, तब से हालात और भी चिंताजनक हो गए हैं. अमेरिका समेत कई देशों के लोग काबुल से अपने नागरिकों को सुरक्षित निकाल रहे हैं.अमेरिका अपने नागरिकों को काबुल से निकालने के लिए विमान लेकर आया है.

अपने नागरिकों, सैनिकों के साथ-साथ वो अमेरिकी सेना के कुत्तों (US Army Dogs) को भी अफगानिस्तान से निकाल रहा है.द मिरर के मुताबिक, सेना के प्रशक्षित कुत्तों (Military Dogs) को काबुल हवाईअड्डे पर लाया गया और फिर इन्हें एक-एक कर विमान में सवार किया गया. बताया जा रहा है कि ये सब उस समय हुआ जब हजारों की तादाद में अफगानी देश छोड़ने के लिए एयरपोर्ट पर संघर्ष कर रहे थे.

Input: Aaj Tak

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *