कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के खतरे की आशंका को भांपते हुए स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर है। सभी एहतियात बरती जा रही है। अभी से विभाग ने कमर कस ली है। विदेश से आने वाले यात्रियों से संपर्क कर उनसे जानकारी ली जा रही है। जो ताजा आंकड़े सामने आए हैं वे चौंकाने वाले हैं। बताते हैं कि 18 नवंबर से अब तक जिले में यूएई, अबू धाबी, दुबई, यूएसए और कुआलंपुर समेत अन्य देशों से करीब 450 लोग आए हैं जिनमें से 150 लोगों का अभी तक सुराग नहीं है। इससे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मी परेशान हैं।

सदर अस्पताल में इनका पता लगाने के लिए काल सेंटर बनाया गया है। यहां मुख्यालय से सूची आती है जिसके आधार पर उन व्यक्तियों को काल कर विभाग पूरी जानकारी लेता है। उनसे सुरक्षात्मक सवाल पूछे जाते हैं। मसलन- वैक्सीन की दोनों डोज ली है या नहीं, विदेश से आने के बाद कोरोना की जांच कराई या नहीं। जहां संदेह होता है, उस व्यक्ति को फौरन जांच कराने के लिए कहा जाता है। साथ ही सदर अस्पताल आने की सलाह दी जाती है।

कई लोगों से नहीं हुआ संपर्क

अभी कई लोगों से संपर्क भी नहीं हो सका है। उनका मोबाइल नहीं लग रहा है। इसके अलावा जो 150 लोग ट्रेसलेस हैं, उनका भी पता लगाने में विभाग जुट गया है। उनके घर का पता लेकर वहां पर स्वास्थ्य कर्मी को भेजने की कवायद की जा रही है।

कई लोग अभी आने वाले

काल सेंटर में काम कर रहे एक कर्मी ने बताया कि अभी तो कई लोग आने वाले हैं। जब उनसे संपर्क किया गया तो कुछ ने कहा कि अभी दुबई में हैं तो किसी ने दिल्ली में होने की बात कही। उनके मुजफ्फरपुर आने के बाद फिर उनसे जानकारी ली जाएगी। इधर सिविल सर्जन डा. विनय शर्मा ने कहा कि सभी लोगों से धीरे-धीरे संपर्क हो रहा है। कुछ तकनीकी समस्या आ रही है। उसका भी निपटारा किया जा रहा है।

Source : Dainik Jagran

(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *