पांचवें चरण में कुढ़नी में हुए पंचायत चुनाव की मतगणना मंगलवार को शुरू हुई। देर रात तक मुखिया, जिला परिषद व पंसस का परिणाम जारी कर दिया। सरपंच, पंच व वार्ड सदस्य की गिनती जारी थी। मतदान की तरह चुनाव परिणाम में भी आधी आबादी का दबदबा रहा। 37 में 15 पंचायतों की कमान महिलाओं के हाथ आयी। प्रखंड में केवल चार मुखिया ही अपनी कुर्सी बचा सके। 33 पंचायतों में नये चेहरों को मौका मिला है। इसी तरह अधिकांश पदों पर महिलाओं व युवाओं ने बाजी मारी है। इसमें अधिकांश लोग पहली बार चुनकर आए हैं।

इधर सुबह करीब आठ बजे से काफी गहमा गहमी के बीच अहियापुर स्थित बाजार समिति में मतगणना शुरू हुई। मतगणना स्थल पर मुखिया, सरपंच, पंच, वार्ड सदस्य, जिला परिषद, पंसस पद के उम्मीदवारों के साथ उनके अभिकर्ताओं व समर्थक भी पहुंचे। इससे बाहर सड़क पर काफी भीड़ जुट गई। पुलिस ने कई बार लाठी चटकाकर भीड़ को खदेड़ा।

JAWA-MUZAFFARPUR BIHAR

सबसे पहले खरौनाडीह पंचायत से मुखिया सुनीता देवी की जीत की घोषण हुई। इसके बाद बाहर शांत समर्थकों खुशी से उछल गए और रंग-गुलाल उड़ने लगे। यह सिलसिला देर रात तक जारी रहा। चंद्रहट्टी पंचायत में मुखिया पद पर अनीश कुमार सिंह रिकार्ड मतों से जीत दर्ज की। यहां पूर्व मुखिया सुरेंद्र कुमार दूसरे नंबर पर रहे। चुनाव जीतने वाले उम्मीदवारों व उनके समर्थकों के चेहरे खिले थे। हारने हुए उम्मीदवारों के कदम लड़खड़ाते दिखे। अपने समर्थकों को बनावटी मुस्कान के साथ अपनी हार की बात बता रहे थे। देर रात तक जीत का जश्न मना।

जिला परिषद सदस्य

क्षेत्र संख्या – विजेताउप विजेता

23 संगीता देवी कृष्णा देवी 24 राधा देवी इंदु देवी

25 प्रियंका कुमारी तबसूम अजीज

26 आशा चौधरी अंगूरी खातून

27 रीना कुमारी कमला देवी

मुखिया

पंचायत विजेताउपविजेता

खरौना डीह सुनीता देवी प्रियंका कुमारी

सुमेरा गुड़िया कुमारी आलिया प्रवीण

लदौड़ा जुलेखा खातून श्यामबाबू मंडल

चकिया ब्रजेश कु. सिंह दीपमाला

दरियापुर कफेन अनिता देवी रेणु देवी

छाजन हरिशंकर प. मंतोष कुमार पंकज कुमार

सकरी सरैया बेबी कुमारी समीना खातुन

चढुआ मनोज राम अकेत कुमार

गोरैया दुबियाही अशोक कुमार राजेन्द्र कुमार यादव

किशुनपुर मोहनी अरुण सिंह रत्नेश कुमार

छाजन हरिशंकर पूर्वी सुमंगल सहनी ऋतुराज

बलौर डीह नाजमा खातून नबुजवी देवी

किशुनपुर बलौर अरविंद कुमार रामसागर राय

चंद्रहट्टी अनीश कु. सिंह सुरेंद्र सिंह

कुढ़नी नंद किशोर यादव रामसीताज सहनी

रजला नूतन देवी सुंदर देवी

फकुली सुनील मंगलम रंजीत कुमार

बंगरा वंशीधर कनकलतादेवी सुनीता देवी

जगन्नाथपुर मीरा देवी अंजू कुमारी

पंचायत विजेता उपविजेता

किशुनपुर मधुबन सुचिता देवी मीना देवी

केरमा डीह कुसमी देवी रेखा देवी

बसौली अवसाना खातून मंजू देवी

जमहरुआ अजय कु. निराला चंद्रदेश्वर राय

मोहम्मदपुर मुबारक प्रमोद साह मो.सलाउद्दीन

चैनपुर बाजिद मो. अजहरुल हक आरीफुर रहमान

अमरख लखी देवी माला देवी

महंत मनियारी अवधेश सहनी नसरीन

रघुनाथपुर मधुबन साधना झा रंजू कुमारी

हरिशंकर मनियारी देवेंद्र सहनी अजय कुमार

रतनौली अर्चना देवी सीमा कुमारी

छितरौली किरण देवी अंजुम सिद्दीकी

सोनबरसा गुलाम रसूल अंसारी शिवशंकर साह

किनारू दिलीप कुमार सिंह जगदीश मांझी

शाहपुर मरीचा अमरजीत पासवान हरिनंदन कुमार

अख्तियारपुर परैया उदय कुमार प्रेमचंद सहनी

हरपुर बलरा सोनी कुमारी विमल सिंह

पकाही विमला देवी फूलकुमारी

छह बजे से ही उमड़ने लगी भीड़

अहियापुर बाजार समिति स्थित मतगणना केन्द्र पर सुबह छह बजे से ही प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की भीड़ जुटने लगी थी। मतगणना केंद्र पर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था थी। सीसीटीवी कैमरे व मेटल रिटेक्टर से जांच के बाद सभी को प्रवेश दिया जा रहा था। इसके लिए लंबी-लंबी कतार लगी थीं। मतगणना स्थल पर डीडीसी, एसडीएम पूर्वी, एसडीएम पश्चिमी, बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी संजीव कुमार आदि मौजूद थे। गिनती शुरू होने से पूर्व ही उस पंचायत के प्रत्याशियों को बुलाया जा रहा था।

Input : Hindustan

(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

advertise-with-muzaffarpur-now

krishna-motors-muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *