गोपालगंज. गोपालगंज में रास्ते को लेकर चल रहे विवाद में पड़ोसियों ने गुरुवार को मां-बेटी की बेरहमी से पिटाई कर दी. लोहे के रॉड से पीटने के बाद पड़ोसियों ने इन दोनों महिलाओं के केस इतनी जोर से खींचे कि वे मुट्ठियों में आ गए. बुरी तरह से घायल मां-बेटी को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में भर्ती कराया गया है. बेटी की गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया है.

गोपालगंज में सड़क विवाद, महिलाओं के खिलाफ अपराध, पड़ोसियों ने महिलाओं को लोहे की रॉड से पीटा - The Vardhan Hindi

यह मामला गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र का है. यहां के मिश्रौली गांव में हुई इस मारपीट के बाद पीड़ित परिवार दहशत में है. बताया जाता है मिश्रौली गांव में नरेंद्र मिश्रा और उनके पड़ोसी के बीच रास्ते को लेकर पहले से विवाद चल रहा था. वारदात वाले वक्त नरेंद्र मिश्रा और उनका बेटा विकास मिश्रा घर से बाहर गए हुए थे. इस दौरान घात लगाए पड़ोसियों ने घर से बाहर निकलीं मां-बेटी पर रॉड से हमला कर दिया. घायल मां-बेटी जान बचाकर भागने लगीं, तो दौड़ाकर उनकी पिटाई की गई.

clat

गंभीर रूप से घायल नरेंद्र मिश्रा की पत्नी सावित्री देवी और बेटी मनीषा कुमारी को इमरजेंसी वॉर्ड में भर्ती किया गया. सदर अस्पताल के डॉक्टर ने मनीषा की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है. पुलिस इस मामले में पीड़ित परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कह रही है. हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी. सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने कहा है कि पुलिस कार्रवाई कर रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

अस्पताल के बाहर पीड़ित परिजनों का जममावड़ा लगा था. वे सब दोनों महिलाओं की हालत देखकर रो रहे थे. अस्पताल के बाहर खड़े नरेंद्र मिश्रा के बेटे विकास मिश्रा ने बताया कि वह अपने पिता को छोड़ने के लिए स्टेशन गया हुआ था. वहीं उसे फोन पर सूचना मिली कि उनकी मां और बहन को लोहे के रॉड से पीटा गया है. विकास ने कहा कि जब वह घर पहुंचा तो उनकी बहन मनीषा को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी. आरोपियों ने उसकी छाती पर भी रॉड से वार किया था. फिलहाल उसकी स्थिति बेहतर नहीं है, तकलीफ बनी हुई है. इसे देखते हुए सदर अस्पताल के डॉक्टर ने कहा है कि वे मनीषा को पीएमसीएच ट्रांसफर करेंगे.

Source : News18

nps-builders

chhotulal-royal-taste

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *