मुजफ्फरपुर, नरकटियागंज एवं शाहपुर पटोरी, हाजीपुर के रास्ते गुवाहाटी और जम्मूतवी के बीच दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए गुवाहाटी-जम्मूतवी के बीच दो जोड़ी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

05653 गुवाहाटी-जम्मूतवी साप्ताहिक विशेष गाड़ी 30 जून से अगली सूचना तक प्रत्येक बुधवार को गुवाहाटी से 13.10 बजे प्रस्थान कर कामाख्या होते न्यू अलीपुरद्वार, न्यू कूचबिहार से धुपगुड़ी होते न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, कटिहार, नौगछिया, खगड़िया, बरौनी, समस्तीपुर होते मुजफ्फरपुर में सुबह सात बजे पहुंचेगी। यहां से खुलने के बाद मोतीपुर, चकिया, मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा के रास्ते गोरखपुर, लखनऊ, मुरादाबाद, यमुनानगर जगाधरी, लुधियाना होते रात एक बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। वापसी में 05654 जम्मूतवी-गुवाहाटी साप्ताहिक विशेष गाड़ी दो जुलाई से प्रत्येक शुक्रवार को जम्मूतवी से रात 10.45 बजे प्रस्थान करेगी। कठुआ, पठानकोट होते निधारित रूट से नरकटियागंज, बेतिया, मोतिहारी होते हुए मुजफ्फरपुर में शाम 03.40 बजे पहुंचेगी। यहां से खुलने के बाद समस्तीपुर, खगड़िया होते गुवाहाटी 23.45 बजे पहुचेंगी।

05651 गुवाहाटी-जम्मूतवी साप्ताहिक विशेष ट्रेन 12 जुलाई से अगली सूचना तक प्रत्येक सोमवार को गुवाहाटी से 13.10 बजे प्रस्थान कर कामाख्या से 13.30 बजे खुलकर बेगूसराय, बरौनी से मोहिउद्दीननगर, शाहपुर पटोरी, देसरी होते हाजीपुर से 07.15 बजे पहुंचेगी। वहां से खुलने के बाद सोनपुर होते छपरा , गोरखपुर, लखनऊ, मुरादाबाद, लुधियाना जालंधर कैंट, पठानकोट, ठुआ होते जम्मूतवी 13.00 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05652 जम्मूतवी-गुवाहाटी साप्ताहिक विशेष गाड़ी 14 जुलाई से अगली सूचना तक प्रत्येक बुधवार को जम्मूतवी से 22.45 बजे प्रस्थान करेगी और गुवाहाटी 23.45 बजे पहुचेंगी।

Source : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *