मुजफ्फरपुर में कोरोना के 21 नए मरीज मिले हैैं। इसके साथ ही संख्या बढ़कर 27 हो गई है। कोरोना पाजिटिव में एक गर्भवती और एक-एक जीआरपी व एसएसबी के जवान भी शामिल हंै। सदर अस्पताल में 12 और रेलवे स्टेशन पर जांच के दौरान नौ संक्रमित मिले हैं। दो दिनों से लगातार मरीज मिलने के बाद विभाग की ओर अलर्ट जारी किया गया है। मरीजों की पहचान के लिए जांच का दायरा प्रतिदिन पांच से छह हजार के बीच करने का टारगेट लिया गया है।

bombay-gym

कोरोना जांच के नोडल पदाधिकारी डा.सीके दास ने बताया कि रेलवे जंक्शन पर कोरोना की जांच के दौरान 11 संक्रमित मिले हैैं। अभी जो मरीज मिले हैं उनकी एंटीजन किट से जांच हुई है। इनकी आरटीपीसीआर जांच कराई जाएगी। उसमें पाजिटिव मिलने पर नए वैरिएंट ओमिक्रोन की पहचान के लिए जिनोम स्किवेंसिंग जांच के लिए नमूना पटना भेजा जाएगा। दो दिनों से मरीज मिलने के बाद जांच का दायरा बढ़ाया जाएगा।

छह मरीजों के लिए गए नमूने

गुरुवार को मिले छह संक्रमितों के नमूने आरटीपीसीआर जांच के लिए बायोलाजिकल लैब एसकेएमसीएच भेजे गए हैैं। एंटीजन किट के नोडल पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि इन छह संक्रमितों में दो महिलाएं भी शामिल हैैं। एक कोलकाता से तो दूसरी दिल्ली से आई थीं। दिल्ली से आने वाली महिला गर्भवती बताई गई है। इसके अलावा एक जीआरपी और एक एसएसबी का जवान शामिल है। जीआरपी जवान ट्रेन में ड्यूटी पर था। सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। प्रारंभिक इलाज शुरू कर दिया गया है। जरूरत पडऩे पर इन्हें अस्पताल में भी भर्ती किया जाएगा। सबकी हालत सामान्य है।

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

संपर्क वालों की तलाश तेज

पाजिटिव मरीज के संपर्क में आने वालों की पहचान की जा रही है। जीआरपी के सभी जवानों और थानाध्यक्ष को जांच कराने के लिए कहा गया है। शुक्रवार को जो रेलकर्मी पाजिटिव मिले हैैं उनके भी संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है। हालांकि जो जीआरपी का जवान मिला है व ट्रेन में ड्यूटी पर था। इससे वह कितने यात्रियों के संपर्क में आया यह पता लगाना स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ा रहा है। सीएस डा.विनय कुमार शर्मा ने बताया कि हर स्तर पर चौकसी बरती जा रही है।

Source : Dainik Jagran

clat

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *