पटनाः जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुंगेर लोकसभा से सांसद ललन सिंह ट्विटर पर एक्टिव हो गए हैं. पार्टी का राष्ट्रीय कमान संभालने की जिम्मेदारी मिलने के बाद गुरुवार को उन्होंने ट्वीट कर आरजेडी पर निशाना साधा. उन्होंने 18 से 25 तक वाले युवाओं से कहा कि अपने आस-पड़ोस के बुजुर्गों के पास बैठकर नीतीश कुमार के पहले के जंगलराज के बारे में जानें. क्योंकि 18 से 25 साल तक के युवाओं ने सिर्फ नीतीश कुमार के ही शासन को देखा है.

आने वाली पीढ़ियों का भविष्य संवारने में दें योगदान

सांसद ललन सिंह ने कहा कि 1990-2005 का वह दौर रूह कंपाने वाला था. यदि वर्तमान और भूत में अंतर नजर आए तो जाति-धर्म और कुनबी धारा से ऊपर उठकर ‘सामाजिक न्याय के साथ विकास’ वाली नीतियों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने वाली एकमात्र पार्टी से जुड़कर आने वाली पीढ़ियों का भविष्य संवारने में अपना बहुमूल्य योगदान अवश्य दीजिए.

गौरतलब हो कि हाल ही दिल्ली में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई थी. इसमें सर्वसम्मती से यह फैसला लिया गया कि ललन सिंह ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे. मालूम हो कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी नेता आरसीपी सिंह के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद से सूबे की सियासी गलियारों में ऐसी चर्चाएं थीं कि ललन सिंह को पार्टी की कमान सौंपी जा सकती है. इस पद के लिए पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा भी प्रबल उम्मीदवार बताए जा रहे थे, लेकिन ललन सिंह पर ही भरोसा जताया गया है.

Source : ABP News

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *