नेशनल हाईवे 527 ई दरभंगा-रोसड़ा सड़क बनने का रास्ता साफ हो गया है। केंद्र सरकार ने इसे बनाने की मंजूरी दे दी है। जल्द इस सड़क को बनाने के लिए टेंडर जारी किया जाएगा। सड़क की कुल लंबाई 39.5 किलोमीटर होगी। सूबे के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि केंद्र सरकार ने दरभंगा-रोसड़ा सड़क बनाने बनाने में 495 करोड़ खर्च आएगा। सड़क बनाने के लिए जल्द निविदा जारी की जाएगी। एनएच 527ई नवघोषित राष्ट्रीय उच्च पथ है, जो दरभंगा के रामनगर से प्रारम्भ होकर समस्तीपुर जिला होते हुए रोसड़ा तक जाएगी। इस पथ का निर्माण पेव्ड सोल्डर के साथ दो लेन में होना है। निर्माण वर्ष 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य है। निर्माण के बाद इस सड़क को अगले 10 वर्षों तक अर्थात वर्ष 2034 तक मेंटेनेंस अवधि में ही रखा जाएगा।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताते हुए मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार हमेशा बिहार के विकास के लिए तत्पर रहती है। उन्होंने राज्य में आधारभूत संरचनाओं के विकास में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से प्राप्त हो रहे समर्थन हेतु आभार व्यक्त किया।

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

ये होंगे फायदे

● यह पथ रोसड़ा को आमस-दरभंगा पथ से जोड़ेगा।

● दरभंगा से रोसड़ा जाना सुगम होगा।

● उत्तर बिहार व दक्षिण बिहार में आवागमन और आसान होगा।

Source : Hindustan

clat

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *