पटना। Patna and Muzaffarpur of Bihar are among the 30 polluted cities of the world: दुनिया के सर्वाधिक वायु प्रदूषित शहरों में बिहार के भी दो शहर शामिल हैं। इसमें राजधानी पटना दुनिया के वायू प्रदूषण वाले शहरों की लिस्‍ट में 22वें तथा मुजफ्फरपुर 25वें स्‍थान पर हैं। मंगलवार को जारी ताजा आंकड़े में दुनिया के 30 सर्वाधिक वायु प्रदूषित शहरों में से 21 भारत के हैं। इनमें पटना व मुजफ्फरपुर के अलावा दिल्‍ली, लखनऊ, नोएडा, मुरादाबाद, पलवल, जिंद, फरीदाबाद आदि शामिल हैं। इसमें सबसे टॉप पर गाजियाबाद शहर का नाम है।

bihar-police-pollution

दरअसल, वर्ष 2019 में अंतरराष्‍ट्रीय संस्था विजुअल एयर की ओर से वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट-2019 जारी की गई है। इसमें वर्ल्ड लेवल पर वायू प्रदूषण में टॉप 50 शहरों के नाम शामिल हैं। मंगलवार को यह रिपोर्ट जारी की गई है। पीएम 2.5 की रैंकिंग में 22वें नंबर पर आए पटना का एवरेज वायु प्रदू‍षण 82.1 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर है, जबकि मुजफ्फरपुर का 81.2 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि जुलाई व अगस्‍त के माह में पटना व मुजफ्फरपुर की हवा काफी हद तक सही थी, लेकिन सितंबर से दोनों शहरों की हवा फिर से प्रदूषित होने लगी। और, दिसंबर आते-आते पूरी तरह प्रदूषित हो गई। जनवरी 2019 में कुछ ऐसी ही स्थिति पटना-मुजफ्फरपुर की थी।

 

रिपोर्ट के अनुसार, पीएम 2.5 की रैंकिंग में पटना में जनवरी 2019 में जहां वायु प्रदूषण 226.1 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर था वहीं नवंबर में 204.1 तथा दिसंबर में 204.7 हो गया। इसी तरह, मुजफ्फरपुर में जनवरी 2019 में जहां वायु प्रदूषण 198.5 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर था, वहीं दिसंबर 2019 में 192.5 रहा।

Input : Dainik Jagran

 

 

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *