महाराष्ट्र सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में मॉनसून (Monsoon) ने दस्तक दे दी है. शनिवार से ही मुंबई में लगातार बारिश हो रही है. बारिश के कारण जहां एक ओर कई सड़कों पर पानी भरा हुआ है तो वहीं अब हादसे भी देखने को मिल रहे हैं. मुंबई के घाटकोपर इलाके में एक कार के डूबने का हादसा देखने को मिला है. दरअसल यहां पार्किंग में खड़ी एक कार के नीचे गड्ढा हो गया. गड्डा पानी से पूरी तरह भरा हुआ था. मौके पर खड़ी कार का अगला हिस्सा गड्डे में धंस गया. देखते ही देखते कार पूरी तरह पानी में समा गई.

यह घटना घाटकोपर वेस्ट के रामनिवास सोसायटी की है. वहीं कार के मालिक का नाम पंकज मेहता बताया जा रहा है. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. गनीमत यह रही कि मौके पर कार में कोई मौजूद नहीं था.

कुएं का ढक्कन टूटने से हुई घटना

वहीं इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद BMC ने कहा, “घाटकोपर की एक निजी सोसायटी में एक कार के डूबने का वीडियो वायरल हुआ है. जानकारी मिली है कि पार्किंग एरिया में कुआं था. कुएं के आधे हिस्से को आरसीसी के जरिए ढक दिया गया था. कार कुएं के उसी हिस्से पर खड़ी थी. जब आरसीसी टूटा तो कार भी धीरे-धीरे धंसने लगी. कार जहां डूबी है वहां से पानी निकालने का काम जारी है.”

अनुमान से ज्यादा हुई बारिश

मुंबई में शनिवार से ही लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक 11 दिनों में ही करीब महीने भर का पानी बरस गया है. मौसम विभाग ने बताया कि पूरे जून में 505 मिलीमीटर बारिश होने का अनुमान था. लेकिन 11 जून तक 534.5 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है.

रेड अलर्ट जारी

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने वीकेंड पर शहर में भारी बारिश की भविष्यवाणी की थी. जहां शनिवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था, वहीं रविवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया था. पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया है और पवई झील भी उफान पर आ गई है.

वीकेंड पर मौसम विभाग के बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर, बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने बिजली कंपनियों सहित सभी एजेंसियों के लिए “हाई अलर्ट” जारी किया है. तटरक्षक बल, नौसेना और एनडीआरएफ को स्टैंडबाय पर रहने को कहा गया है.

Input: tv9

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *