दीपावली के बाद लगातार प्रदूषण का ग्राफ कम नहीं हो रहा है। रेड जोन में प्रदूषण का ग्राफ है। रविवार को पटना व गया से ऊपर मुजफ्फरपुर शहर का ग्राफ रहा। सेंट्रल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जो एक्यूआइ जारी की गई है उसके मुताबिक रविवार को पटना का एक्यूआइ 311, गया का एक्यूआइ 78 और मुजफ्फरपुर का एक्यूआइ 329 पर पहुंचा। मुजफ्फरपुर में प्रदूषण का ग्राफ शुक्रवार व शनिवार से ज्यादा रहा। शनिवार को शहर का प्रदूषण एक्यूआइ 303 पर तो शुक्रवार को एक्यूआइ 306 पर रहा। हालांकि शुक्रवार की अपेक्षा शनिवार को ग्राफ थोड़ा कम जरूर हुआ लेकिन मानक से ऊपर ही रहा। इस बीच कंपनी बाग, मिठनपुरा, सिकंदरपुर, ब्रह्मपुरा इलाके में सुबह में सड़क पर कहीं-कहीं राख भी तीन दिन से दिख रही है। प्रदूषण बढऩे से लोगों ने सुबह में सांस लेने में भी परेशानी की शिकायत की। सदर अस्पताल के मेडिसीन विशेषज्ञ डा. नवीन कुमार व डा.अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल से लेकर उनके निजी क्लीनिक तक सांस लेने की समस्या से पीडि़त मरीज आ रहे हैं। आम लोगों से अपील की है कि वह मास्क का उपयोग करें। कचरा को इधर उधर नहीं जलाएं।

तीन से कम नहीं हो रहा ग्राफ

पिछले तीन दिन यानी चार नवंबर से प्रदूषण का ग्राफ बढ़ रहा है। पटाखों से निकलने वाली सल्फर डाइआक्साइड और नाइट्रोजन आक्साइड गैस के कारण वायु के प्रदूषण का स्तर अचानक बढ़ गया। अभी लोग रात को पटाखा छोड़ रहे हैं। इसके साथ शहर की जाम भी प्रदूषण को बढ़ावा देने में सहायक हो रहा है। मेडिसीन विशेषज्ञ डा.नवीन कुमार ने कहा कि प्रदूषण के लिए आतिशबाजी व शहर में जगह-जगह जाम लग रहा है। उसमें वाहन बंद नहीं होता और लगातार धुआं निकलते रहता है। इससे प्रदूषण को बढ़ावा मिल रहा है। इसके साथ सड़क पर उडऩे वाले धूलकण व इधर-उधर सफाई के बाद लोग कचरा जला रहे उसके कारण भी प्रदूषण ग्राफ बढ़ रहा है।

प्रदूषण का यह रहा ग्राफ

तिथि          मानक

तीन नवंबर—244 एक्यूआइ

चार नवंबर—285 एक्यूआइ

पांच नवंबर—306 एक्यूआइ

छह नवंबर–303 एक्यूआइ

सात नवंबर–321 एक्यूआइ

वायु गुणवत्ता का यह है मानक

शून्य से 50 के बीच के एक्यूआइ को अच्छा, 51 से 100 को संतोषजनक, 101 से 200 के बीच को मध्यम, 201 से 300 के बीच को खराब, 301 से 400 के बीच को बहुत खराब और 401 से 500 के बीच को गंभीर श्रेणी में माना जाता है।

Source : Dainik Jagran

(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Haldiram Bhujiawala, Muzaffarpur - Restaurant

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *