बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से आयोजित 12वीं बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हो गया है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने नतीजे जारी कर दिए हैं. आज शनिवार को परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं.

 

साइंस टॉपर

रोहिणी प्रकाश – 473, 94.6% नालंदा

पवन कुमार- 473, 94.6%-अरवल

सत्यजीत सुमन- 472-94.4% समस्तीपुर

मो.अहमद- 471-94.2% कटिहार

आर्ट टॉपर 

रोहिणी रानी- 463- 92.6% – बेतिया .

मनीष कुमार – 463- 92.6%-  गया

महनूर जहाँ- 460-92%  किसनगंज

वाणिज्य 

सत्यम कुमार-  472- 94.4% बरबीघा

सोनू कुमार-  470- 94% पटना

श्रेया कुमारी- 469- 93.8% बगहा

आपको बता दें कि परीक्षा में 426915 छात्र फर्स्ट डिवीज़न से पास हुए है. 550844 छात्र सेकंड डिवीज़न और 42036 छात्र थर्ड डिवीज़न से पास हुए है

जिन छात्रों ने ये परीक्षा दी है वह परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  www.biharboardonline.bihar.gov.in, www.bsebinteredu.in, एवं www.bsebbihar.com पर देख सकते हैं.

बता दें कि इस साल बिहार बोर्ड (Bihar Board) की 12वीं (BSEB 12th Exam) की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू हुई थी।  इस बार परीक्षा में कुल 13,15,371 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। जिसमें से कुल 7,62,153 छात्र और 5,53,198 छात्राएं हैं। बोर्ड ने परीक्षा (Bihar Board Intermediate Exam) के लिए राज्य के अलग-अलग जिलों में कुल 1339 परीक्षा केंद्र बनाए थे जिनपर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में शामिल हुए थे।

Input : News4nation

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *