नई दिल्ली. मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने की राह देख रहे युवाओं के लिए अच्छा अवसर आया है. दरअसल, बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (Bihar CHO Recruitment) के पद पर 2100 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार की आधिकारिक वेबसाइट statehealthsocietybihar.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

आज से शुरू हुई है आवेदन प्रक्रिया

कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 2100 पदों के लिए जारी इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जुलाई से शुरू हो चुकी है. इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 जुलाई है. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट में जाकर इस लिंक CHO Recruitment Advt NO. : 06/2021 में जरूरू जानकारी भरें.

कुल 2100 पदों पर है वैकेंसी

कुल पद – 2100

जनरल कैटेगरी – 443 पद

जनरल महिला वर्ग – 238 पद

एमबीसी 321 पद

एमबीसी महिला वर्ग – 146 पद

बीसी वर्ग – 137 पद

बीसी महिला – 73 पद

एससी – 357 पद

एससी महिला – 119 पद

एसटी कैटेगरी – 17 पद

डब्ल्यूबीसी – 54 पद

ईडब्ल्यूएस – 134 पद

ईडब्ल्यूएस महिला – 61 पद

21 से 42 साल तक है उम्र सीमा

आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 21 साल से अधिक और 42 साल से कम होनी चाहिए. जबकि आरक्षण के दायरे में आने वाले उम्मीदवारों को नियम के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से बीएससी नर्सिंग या जीएनएम की डिग्री होनी चाहिए. खास बात यह है कि कांट्रेक्चुअल स्टाफ या बीएससी नर्सिंग में रेगुलर वर्क वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.

Source : News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *