उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने स्टाफ नर्स (Nurse Recruitment 2021) के 3012 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. ऐसे में उम्मीदवार चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं तथा किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के अंतर्गत स्टाफ नर्स ग्रेड-2 (पुरुष) पद की 341 रिक्तियों एवं स्टाफ नर्स/सिस्टर ग्रेड-2 (महिला) की 2671 रिक्तियों के लिए 16 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं.वहीँ, समूह ख अराजपत्रित अस्थाई पदों पर भर्ती के लिए लास्ट डेट 12 अगस्त है.

शैक्षणिक योग्यता 

स्टाफ नर्स सिस्टर ग्रेड 2 (पुरुष) के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का साइंस से इंटर पास होना जरूरी है. इसके अलावा उनके पास जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GNM) का डिप्लोमा या बीएससी नर्सिंग की डिग्री भी होना जरूरी है. इसके अलावा स्टाफ नर्स सिस्टर ग्रेड 2 (महिला) के पदों पर आवेदन वालीं महिलाओं का साइंस से इंटर पास होना जरूरी है. इसके अलावा उनके पास नर्सिंग में डिग्री या डिप्लोमा जरूरी है. अभ्यर्थियों का उत्तर प्रदेश नर्सेज एंड मिडवाइव्स काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना भी आवश्यक है.

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी 

  • 9300-34800, ग्रेड पे 4600 (रिवाइज्ड पेय स्केल लेवल-7 पेय मैट्रिक्स 44900 – 142400)
  • अभ्यर्थियों न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 40 साल के बीच होनी चाहिये. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन के अनुसार छूट दी जाएगी.

फीस

जनरल, ओबीसी और EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क 125 रुपये हैं. इसके अलावा SC और ST के लिए आवेदन शुल्क 65 रुपये हैं. इसके अलावा दिव्यांगों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये है.

कैसे करे आवेदन 

इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in जाना होगा, यहां उन्हें आवेदन फॉर्म मिल जाएगा. इसके बाद वो ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.

Input: zee media

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *