बिहार के नालंदा से स्वास्थ विभाग की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. यहां दो किशोर भाइयों को कोवैक्सीन की जगह कोविशील्ड वैक्सीन की डोज दे दी गई. जबकि पूरे देश में बच्चों को कोवैक्सीन लगाई जा रही है. कोवैक्सीन का बच्चों पर ट्रायल भी किया गया है, जबकि कोविशील्ड का बच्चों पर ट्रायल नहीं हुआ है.

पीयूष रंजन और आर्यन किरण बिहार शरीफ के प्रोफेसर कॉलोनी के रहने वाले हैं. किशोर पीयूष रंजन ने बताया कि वह कोवैक्सीन का स्लॉट बुक करा सोमवार 10:00 बजे के करीब नालंदा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित टीकाकरण केंद्र आईएमए हॉल गया था. जहां सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसने टीका लगवाया जिसके बाद पता चला कि उसे और उसके भाई कोवैक्सीन की जगह कोवीशील्ड का टीका दे दिया गया है.

इसके बाद जब इस बारे में पूछा गया तो ऑपरेटर के द्वारा बताया गया कि कोविशिल्ड लेने से कोई परेशानी नहीं होगी. किशोर के पिता प्रिय रंजन कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा घोर लापरवाही बरती गई है. इस मामले में जब वह सीएस कार्यालय गए तो उन्हें डेढ़ घंटे की ऑब्जर्वेशन में रखा गया और यह कह कर भेज दिया गया कि अगर कोई परेशानी होगी तो उनके घर मेडिकल टीम को भेज दिया जाएगा.

माता-पिता को सता रही अनहोनी की चिंता

बच्चों के माता-पिता को अनहोनी की चिंता सता रही है. उन्हें डर लग रहा है कि उनके बेटों को कुछ हो ना जाए. किशोर के पिता ने कहा कि एक तो वैक्सीन देने में लापरवाही बरती गई दूसरा जो सर्टिफिकेट जनरेट किया गया है उसमें भी कोविशिल्ड की जगह कोवैक्सीन ही लिख दिया गया.

bombay-gym

टीका लगाने वाला कर्मचारियों को हटाया गया

जब लोगों ने इसकी शिकायत की तो आनन-फानन में टीका देने वाले दोनों कर्मियों को वहां से हटा दिया गया. उन पर क्या कार्रवाई हुई है, नहीं पता. सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार ने बताया कि उन्हें इस बारे में जानकारी मिली है. टीका देने वाले कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. दरअसल जो पूर्व में टीका दे रही थी, वह कोरोना पॉजिटिव हो गई थी. उसी की जगह पर नए जीएनएम के द्वारा यह गलती हुई है.

Source : Aaj Tak

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

clat

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *