बिहार में आज क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक हुई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कई निर्णय लिये गए। बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्णयों का ऐलान किया। बिहार सरकार ने सभी धार्मिक स्थलों को खोलने का निर्णय लिया है।

बिहार में अनलॉक 6 का ऐलान

सभी विश्वविद्यालय, कॉलेज, तकनीकि शिक्षण संस्थान तथा विद्यालय (पहली से बारहवीं कक्षा तक) के साथ साथ कोंचिग संस्थान भी सामान्य रूप से खुलेगें। राज्य के विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, विद्यालयों द्वारा परीक्षा आयोजित की जा सकेंगी।

हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏

https://twitter.com/NitishKumar/status/1430433892788424710

https://twitter.com/NitishKumar/status/1430433950413967360

https://twitter.com/NitishKumar/status/1430434004264636422

https://twitter.com/NitishKumar/status/1430434063647531010

हालांकि, अनलॉक छह की घोषणा करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर सभी बिहारवासियों को कोविड अनुकूल व्यवहार के साथ हम सभी सावधानी बरतें.

बिहार में अब क्या-क्या रहेगी छूट?

– सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, शापिंग मॉल, पार्क, गार्डन और धार्मिक स्थल पहले की तरह सामान्य रूप से खुल सकेगें.

– जिला प्रशासन की अनुमति से सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन सावधानियों के साथ आयोजित किए जा सकेगें.

– सभी विश्वविद्यालय, कॉलेज, तकनीकी शिक्षण संस्थान और स्कूल (पहली से बारहवीं कक्षा तक) के साथ-साथ कोंचिग संस्थान भी सामान्य रूप से खुलेगें. विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और स्कूलों में परीक्षाएं हो सकेंगी.

– 50% क्षमता के साथ सिनेमा हॉल, क्लब, जिम, स्वीमिंग पूल, रेस्टोरेंट और खाने की दुकानें खुल सकेंगी.

advertise-with-muzaffarpur-now

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *