पटना: बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का बुधवार को तीसरा दिन है. सदन की कार्रवाही शुरू होने से पहले रोज की तरह विधानसभा के सदस्यों ने विभिन्न मुद्दों को उठाया और सरकार से उसके समाधान की मांग की. इसी क्रम में एआईएमआईएम (AIMIM) के विधायक और प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमाम ने बड़ी मांग की. हाथ में पोस्टर लिए अपने सहयोगी विधायकों के साथ नारेबाजी कर रहे अख्तरुल इमाम ने कहा कि बिहार के सीमांचल के इलाकों में धारा-371 लागू हो.

मुख्यमंत्री से की ये मांग

उन्होंने कहा, ” संविधान लिखने वालों ने ये कानून बनाया है कि जो क्षेत्र पिछड़ा हो गया है, उसके उत्थान के लिए धारा-371 के तहत विशेष पैकेज दिया जाए. ये कोई नई बात नहीं है. देश के कई जगहों पर ऐसा हुआ है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के राज्य के कच्छ में है. कर्नाटक के हैदराबाद रीजन में है. नार्थ के सभी राज्यों के कोई ना कोई जिले को विशेष दर्जा प्राप्त है. ऐसे में हमारी मांग है कि अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  न्याय के साथ विकास कर रहे तो हमारी मांग है कि हमारा क्षेत्र जो पिछड़ता जा रहा है, उसके लिए धारा-371 की सिफारिश कीजिये और पैकेज दिलवा कर हमारा उत्थान कीजिए.”

एआईएमआईएम के विधायक ने कहा, ” पूरे बिहार में सीमांचल जो है वो भौगोलिक दृष्टिकोण से भिन्न है. हमारे क्षेत्र में भीषण कटाव है. बाढ़ हर साल तांडव मचाती है. हज़ारों लोग विस्थापित हो रहे हैं. कृषि की जमीन जलमग्न हो रही है. सरकार कार्य नहीं कर रही, जिस वजह से हमारा परिवार तबाह हो रहा है. हम भिखमंगे होते जा रहे हैं.”

जीवेश मिश्रा ने मांग को किया खारिज

इधर, एआईएमआईएम के विधायक अख्तरुल इमाम के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम नीतीश के मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि उनको खुद ही मलोम नहीं है कि उसको लागू करने से क्या होगा. देश के अंदर कुछ विचित्र परिस्थितियां पैदा हों, वो पार्टी हमेशा उसी फिराक में लगी रहती है. लेकिन सरकार अपनी सूझबूझ से काम करेगी.

Source : ABP News

(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Haldiram Bhujiawala, Muzaffarpur - Restaurant

hondwing in Muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *