बिहार के मुख्यमंत्री और एनडीए के सहयोगी नीतीश कुमार ने पेगासस जासूसी मामले की जांच की मांग करके राजनीतिक पारा बढ़ा दिया है. मुख्यमंत्री के विपक्ष के नेताओं की मांग के समर्थन में उतारने के बाद नया विवाद शुरू हो गया है. हालांकि, केवल नीतीश ही नहीं अब एनडीए के सहयोगी हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी पूरे मामले की जांच की मांग कर दी है.

मांझी ने ट्वीट कर कही ये बात

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुर में सुर मिलाते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि मामले की जांच होनी चाहिए. मांझी ने मंगलवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, ” अगर विपक्ष किसी मामले की जांच की मांग कर लगातार संसद का काम प्रभावित कर रहा है तो यह गंभीर मामला है. मुझे लगता है वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखकर पेगासस जासूसी मामले की जांच करा लेनी चाहिए,जिससे देश को पता चल पाए कि कौन किन लोगों की जासूसी करा रहा है.”

मालूम हो कि कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी मामले की जांच मांग उठाई थी. जनता दरबार खत्म होने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए सीएम नीतीश ने कहा था कि टेलीफोन टैपिंग की बात कई दिनों से सामने आ रही है. इसकी जरूर जांच हो जानी चाहिए. ये बात मैं पहले भी बोल चुका हूं. आज कल कौन क्या कर लेगा कहना कहना मुश्किल है. इसलिए मेरे हिसाब से इस मामले में एक-एक चीजों को देख कर , उचित कदम उठाना चाहिए.

डिस्टर्ब करना अच्छी बात नहीं

मुख्यमंत्री ने कहा था, ” क्या हुआ है और क्या नहीं इस पर पार्लियामेंट में लोग बातचीत कर रहे हैं. समाचार पत्रों में जो आ रहा है, उसी को हम लोग देखते हैं. लेकिन इस मामले की पूरी तरह से जांच होनी चाहिए कि कौन किसके फोन को पूरी तरह से सुन रहे हैं. ताकि जो भी सच्चाई हो वो सामने आ जाए. कभी भी किसी को डिस्टर्ब करने के लिए कोई इस तरह का काम करता है, तो ये नहीं होना चाहिए.”

नीतीश कुमार ने कहा था, ” ये पूरा मामला क्या है इस बात की हमें पूरे तौर पर जानकारी नहीं है. जो बात सामने आ रही है, वो ही हमलोग पढ़ और देख रहे हैं. लेकिन मेरे हिसाब से अगर ऐसा हुआ है तो गलत है. केंद्र सरकार अगर नकार रही है, तो उसे पूरे मामले को सामने रखना चाहिए.”

Source : ABP News

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *