टोक्यो ओलिंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में रजत पदक जीतकर भारतीय भारोत्तोलन में नया इतिहास रचने वाली मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने शनिवार को कहा कि वह अब अभ्यास की परवाह किए बिना अपने परिजनों के साथ छुट्टियां बिता सकती हैं क्योंकि पिछले पांच सालों में वह केवल पांच दिन के लिए मणिपुर स्थित अपने घर जा पाईं. चानू ने कहा, ‘पिछले पांच सालों में मैं केवल पांच दिन के लिये घर जा पायी थी. अब मैं इस पदक के साथ घर जाऊंगी. ’ उनका परिवार नोंगपोक काकचिंग गांव में रहता है जो इंफाल से लगभग 20 किमी दूर है. इस भारोत्तोलक ने कहा, ‘अब मैं घर जाऊंगी और मां के हाथ का बना खाना खाऊंगी.’ चानू ने खुलासा किया कि रियो ओलिंपिक खेलों में असफल रहने के बाद उन्होंने अपनी ट्रेनिंग और तकनीक पूरी तरह से बदल दी थी ताकि वह टोक्यो में अच्छा प्रदर्शन कर सके.

Abhinav Bindra pens heartwarming letter for Mirabai Chanu - Rediff Sports

चानू ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) द्वारा आयोजित वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘ओलिंपिक पदक जीतने का मेरा सपना आज पूरा हो गया. मैंने रियो में काफी कोशिश की थी लेकिन तब मेरा दिन नहीं था. मैंने उस दिन तय किया था कि मुझे टोक्यो में खुद को साबित करना होगा.’ मीराबाई को पांच साल पहले रियो में भी पदक का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन वह महिलाओं के 48 किग्रा भार वर्ग में वजन उठाने में असफल रही थी. उन्होंने कहा, ‘मुझे उस दिन काफी सबक मिले थे. मेरी ट्रेनिंग और तकनीक बदल गई थी. हमने उसके बाद काफी कड़ी मेहनत की. रियो में मैं उस दिन काफी निराश थी. मुझ पर काफी दबाव था और मैं नर्वस हो गई. मैं कई दिनों तक कुछ समझ नहीं पाई लेकिन इसके बाद कोच सर और महासंघ ने मुझे दिलासा दिया कि मैं क्षमतावान हूं.’

Mirabai Chanu's Olympic medal chances at Tokyo 2020: Know the Indian weightlifter's rivals

चानू ने पिछले 6 साल में सिर्फ प्रैक्टिस पर दिया ध्यान

मुख्य कोच विजय शर्मा ने भी खुलासा किया कि रियो के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उन पर काफी दबाव था. उन्होंने कहा, ‘रियो की असफलता के बाद मुझ पर भी काफी दबाव था. हम सबसे महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में नाकाम रहे थे. हमसे तब भी पदक की उम्मीद की जा रही थी.’ टोक्यो में स्वयं को साबित करने के लिए प्रतिबद्ध चानू और शर्मा ने इसके बाद इस मणिपुरी खिलाड़ी की ट्रेनिंग और तकनीक में काफी बदलाव किए. शर्मा ने कहा, ‘इसके बाद हमने अभ्यास के तरीकों में काफी बदलाव किए. इसके बाद हमने 2017 में विश्व चैंपियनशिप और राष्ट्रमंडल खेलों में अच्छे परिणाम देखे. उसने पिछले छह सालों में अभ्यास के अलावा कुछ नहीं किया है.’

Source : TV9

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *