स्मार्ट सिटी के तहत बैरिया बस पड़ाव के होने वाले पुनर्निर्माण के बाद दुकान आवंटन में यहां के स्थायी दुकानदारों को प्राथमिकता दी जाएगी। मंगलवार को बैरिया बस पड़ाव समिति के सचिव सह एसडीओ पश्चिमी ब्रजेश कुमार ने दुकानदारों के साथ बैठक में यह आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत जनवरी से बस पड़ाव के जीर्णोद्धार का काम शुरू होने की संभावना है। उन्होंने दुकानदारों को दिसंबर तक वैकल्पिक व्यवस्था करने का निर्देश दिया। इस दौरान एसडीओ ने दुकानदारों के कागजात को भी देखा। कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत निर्माण होने के बाद यहां काफी सुविधाएं बढ़ जाएंगी। 18 माह में कार्य पूरा होने की संभावना है।

Haldiram Bhujiawala, Muzaffarpur - Restaurant

दुकानदारों ने एसडीओ से विस्थापन मुआवजे की मांग की। दुकानदारों ने कहा कि कोरोना काल में दुकानदारों की आर्थिक कमर टूट गई। अक्टूबर में यहां लगी आग से काफी नुकसान हुआ। क्षति का आकलन थाना द्वारा किया गया, मगर इस आपदा का मुआवजा दुकानदारों को नहीं मिला। एक बार फिर पुनर्निर्माण के नाम पर दुकानदारों को वैकल्पिक व्यवस्था के लिए कहा जा रहा है। पुनर्निर्माण के बाद दुकान आवंटन में प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया जा रहा है, मगर इस बीच होने वाली क्षति को लेकर कोई बात नहीं किया जाना अनुबंध के विरुद्ध है। दुकानदार मुकेश कुमार, संजीव सिंह, अजय शंकर सिंह, मो. निजाम, अरशद इमाम, शंकर प्रसाद, भोला झा, आशा देवी, संजय कुमार आदि ने कहा कि दुकानदारों की स्थिति पर प्रशासन को सहानुभूति पूर्वक विचार करना चाहिए। बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के जिला प्रवक्ता कामेश्वर महतो ने कहा कि क्षतिपूर्ति मुआवजे की मांग जायज है।

एसडीओ पश्चिमी ने दुकानदारों के साथ की बैठक, दिसंबर तक वैकल्पिक व्यवस्था कर लेने का निर्देश

सवा सौ करोड़ से बदलेगी बैरिया बस पड़ाव की सूरत

स्मार्ट सिटी के तहत बैरिया में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इंटीग्रेटेड बस टर्मिनल का निर्माण होगा। परियोजना के तहत 7.86 एकड़ जमीन पर सवा सौ करोड़ रुपये से टर्मिनल को विकसित किया जाएगा। यहां यात्रियों के लिए सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। टर्मिनल भवन, वाहनों के लिए पार्किंग स्थल, यात्री लाउंज, फूड कोर्ट, क्लाक रूम, ई-वाहन चार्जिग प्वाइंट, एकीकृत सूचना प्रबंधन प्रणाली व कामर्शियल कांप्लेक्स विकसित किया जाएगा। पूरे परिसर की सीसी कैमरे से निगरानी होगी। यहां अलग से पर्यटन सूचना केंद्र की स्थापना होगी।

Source : Dainik Jagran

(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

x

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *