राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मुजफ्फरपुर एसएसपी से 5 साल की मासूम बच्ची के अपहरण कांड के मामले में जवाब तलब किया है। आयोग ने मुजफ्फरपुर एसएसपी को पत्र भेजकर 4 सप्ताह के अंदर जवाब देने को कहा है। आयोग ने यह भी कहा है कि उस बच्ची की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस ने अब तक क्या कार्रवाई की है उसकी विस्तृत रिपोर्ट आयोग को दिया जाए। बीते 16 फरवरी 2021 को ब्रह्मपुरा थाना के लक्ष्मी चौक पमरिया टोला निवासी राजन साह की 5 वर्षीय पुत्री खुशी को अगवा कर लिया गया था। खुशी के पिता राजन शाह के बयान पर ब्रह्मपुरा थाने में कांड संख्या 58/21 दर्ज है। लेकिन अभी तक खुशी की बरामदगी पुलिस नहीं कर पाई है।

बार बार गुहार और आन्दोलन के बावजूद नही मिली बच्ची

खुशी की बरामदगी के लिए खुशी के परिजनों ने पुलिस के सभी बड़े अधिकारियों से गुहार लगाने के बाद आंदोलन भी किया था। कई सामाजिक संगठन भी खुशी की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस से गुहार लगा चुके हैं।

कोई ठोस नतीजा नहीं निकलने पर पिता राजन साह ने मानवाधिकार अधिवक्ता एसके झा के माध्यम से राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का दरवाजा खटखटाया। मामले की गंभीरता पर संज्ञान लेते हुए आयोग ने राजन साह के आवेदन पर कार्रवाई शुरू कर दिया है। मानवाधिकार अधिवक्ता एसके झा कहते हैं कि इतने दिनों बाद भी बच्ची की बरामदगी नहीं होना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है।

Source: Live Hindustan

हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *