पटना। Nitish advises DGP on liquorban Then attacks on opposition in the name of home delivery : बिहार में शराबबंदी को लेकर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने डीजीपी गुप्‍तेश्‍वर पांडेय को नसीहत दी है। साथ ही शराब की होम डिलीवरी को लेकर विपक्ष पर तंज भी कसा है। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को पटना के एसके मेमोरियल हॉल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं। एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में मंत्री श्‍याम रजक, देवेशचंद्र ठाकुर के अलावा अन्‍य कई नेता व पदाधिकारी शामिल हैं। मुख्‍यमंत्री ने बिहार में पुलिस स्‍मारक बनाने की बात भी कही है।

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी को लेकर होम डिलीवरी की बात वही करते हैं जो शराब पीने के चक्‍कर में रहते हैं। इसे लेकर वैसे ही लोग आरोप लगाते रहते हैं। इसके साथ ही शराबबंदी को लेकर उन्‍होंने डीजीपी गुप्‍तेश्‍वर पांडेय को भी लगे हाथ नसीहत दे दी। कहा कि बिहार में शराबबंदी को अच्‍छे तरीके से लागू भी कराएं।

दरअसल, मुख्‍यमंत्री के पहले डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने लोगों को संबोधित किया। उन्‍होंने कहा कि शराब का धंधा करने वाले किसी को छोड़ेंगे नहीं। पूरे बिहार में शराबबंदी कड़ाई से लागू है। इसी पर मुख्यमंत्री ने डीजीपी के भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि भाषण तो बहुत अच्छा दिया, लेकिन सिर्फ भाषण से काम नहीं चलेगा, भाषण को क्रियान्वित भी कीजिए।

गौरतलब है कि चार-पांच दिन पहले डीजीपी ने औरंगाबाद में कहा था कि थाना के संरक्षण के बिना कोई शराब नहीं बेच सकता है। हालांकि, उन्‍होंने पुलिस को चेतावनी भी दी थी कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई जाएगी। बाद में डीजीपी का बयान सियासी मुद्दा बन गया। वहीं, विपक्ष की ओर से बार-बार आरोप लगाया जा रहा है कि बिहार में शराब की होम‍ डिलीवरी हो रही है। माना जा रहा है कि इसी को लेकर मुख्‍यमंत्री ने होम डिलीवरी के नाम पर विपक्ष को निशाने पर लिया।

Input : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *