मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति को लेकर अटकलों का दौर लगातार जारी है. यहां नवंबर 2019 में उद्धव ठाकरे के सत्ता संभालते ही बीजेपी और शिवसेना के बीच अनबन शुरू हो गई. लेकिन अब पिछले कुछ दिनों से दोनों खेमों के सुर बदल गए हैं. मुलाकातों और बयानों की बयार के बीच फिर से दोस्ती के संकेत मिलने लगे हैं. इसी कड़ी में शिवसेना के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut ) ने कहा है कि बीजेपी से उनकी पार्टी के रिश्ते बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और किरण राव की तरह है. बता दें कि दो दिन पहले ही इन दोनों का तलाक़ हुआ है. लेकिन तलाक़ के बावजूद इन दोनों ने भविष्य में अच्छे रिश्ते रखने के संकेत दिए हैं.

संजय राउत के इस बयान से संकेत मिल रहे हैं कि शिवसेना और उनके पूर्व सहयोगी बीजेपी के बीच फिर से दोस्ती के हाथ बढ़ रहे हैं. राउत ने कहा, ‘हम लोग भारत-पाकिस्तान नहीं हैं. हमारे रिश्ते आमिर खान और किरण राव की तरह है. हमारे यानी शिवसेना और बीजेपी के राजनीतिक रास्ते अलग हैं लेकिन हमारी दोस्ती कायम रहेगी.’ बता दें कि तलाक के ऐलान के अगले दिन आमिर और किरण ने एक साथ बयान दिया कि उन दोनों के बीच दोस्ती के रिश्ते कायम रहेंगे साथ ही दोनों अपने फाउंडेशन के लिए एक साथ मिलकर काम करेंगे.

देवेंद्र फडणवीस ने भी दिए दोस्ती के संकेत


रविवार को बीजेपी के सीनियर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि शिवसेना उनकी दुश्मन नहीं हैं और दोनों की सिर्फ किसी मुद्दे को लेकर अलग-अलग राय हैं. शिवसेना से कोई दुश्मनी नहीं, वैचारिक मतभेद आ गए हैं. राजनीति में अगर-मगर का कोई मतलब नहीं होता. स्थितियों को देखकर फैसले लिए जाते हैं. उन्होंने कहा, ‘हमारा हाथ छोड़ कर हमारे साथी जिनके विरोध में चुनाव लड़ कर आए, उनका हाथ पकड़ कर चले गए. इसीलिए मतभेद पैदा हुआ. लेकिन वे हमारे शत्रु नहीं हैं’.

राजनीति में कोई ‘किंतु परंतु’ नहीं


 गृह मंत्री अमित शाह के साथ उनकी हाल की बैठक और भाजपा -शिवसेना के फिर से एक साथ आने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा, ‘राजनीति में कोई ‘किंतु परंतु’ नहीं होता है. परिस्थितियों के अनुसार निर्णय लिए जाते हैं. ‘

क्या है नए समीकरण को लेकर हलचल

मीडिया में ऐसी खबरें हैं कि बीजेपी विधायक आशीष शेलार और शिवसेना सांसद संजय राउत के साथ एक सीक्रेट बैठक हुई है. हालांकि संजय राउत ने स्पष्ट कहा है कि ऐसा कुछ नहीं है. शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता ने कहा, ‘हमारे बीच राजनीतिक और वैचारिक मतभेद हो सकता है, लेकिन अगर हम सार्वजनिक कार्यक्रमों में आमने-सामने आते हैं तो अभिवादन जरूर करेंगे. मैं शेलार के साथ सबके सामने भी कॉफी पीता हूं. ‘

Source : News18

maths-point-by-neetesh-sir

vaishali-institue

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *