शपथ लेने के दूसरे दिन रविवार को नवनिर्वाचित मेयर राकेश कुमार पिंटू ने ब्रह्मपुरा स्थित अपने आवास पर नगर निगम के सभी 10 अंचलों के इंस्पेक्टर और सिटी मैनेजर के साथ सफाई की समस्या पर बैठक की। शहर में फैली गंदगी को लेकर मेयर के तेवर सख्त दिखे। उन्होंने सफाई टीम को सात दिनों की मोहलत दी। कहा, इसके बाद सड़क पर कूड़े का ढेर नहीं दिखना चाहिए। सुबह 10 बजे तक हर हाल में शहर की मुख्य सड़कों से कूड़े का ढेर उठाना सुनिश्चित करें। शहर में ट्रैफिक जाम लगाकर दोपहर दो बजे तक कूड़ा उठाव की पुरानी व्यवस्था नहीं चलेगी। यदि सात दिनों के बाद भी व्यवस्था पटरी पर नहीं आयी तो संबंधित अंचल इंस्पेक्टर से लेकर वार्ड जमादार तक पर कार्रवाई होगी।

मेयर ने सफाई टीम के बाद नगर निगम के इंजीनियरों को बुलवाया। नल-जल योजनाओं पर हो रहे काम की रिपोर्ट ली। बैठक में इंजीनियरों की रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ कि बहुतेरे ठेकेदार 10-10 वार्डों में ठेका ले रखे हैं। इसमें से कुछ वार्डों में काम करा रहे और शेष को लटकाकर रखा है। मेयर ने इंजीनियरों से कहा कि ऐसे ठेकेदारों की सूची बनाकर उन्हें दूसरे टेंडर में भाग लेने से रोकने के लिए डीबार करें। इसके बाद भी काम शुरू नहीं करते हैं तो एग्रीमेंट के अनुसार कानूनी कार्रवाई करें। नगर निगम में नल जल से जुड़ी 25 योजनाएं काफी लंबे समय से अधूरी हें। कहीं पाइप बिछ गया तो जल मीनार नहीं बनाया गया तो कहीं पंप लगे हैं और पाइप का पता नहीं। मेयर ने कहा कि पहले ऐसी योजनाओं का काम पूरा कराएं जहां थोड़े बहुत काम बचे हैं। ताकि लोगों को पानी मिलने लगे।

Haldiram Bhujiawala, Muzaffarpur - Restaurant

बचे समय में ठीक करने हैं बिगड़े काम

समीक्षा के दौरान कई वार्ड पार्षद और सिटी मैनेजर ओमप्रकाश भी मौजूद थे। मेयर ने कहा कि सोमवार को नगर निगम में पदभार ग्रहण करेंगे। इसकी तैयारी भी शुरू हो गई है।

जहां नगर आयुक्त के साथ बैठक कर अन्य कामों की समीक्षा की जाएगी। मेयर ने कहा कि इस पांच छह माह की अवधि में तमाम बिगड़े और रुके कामों को पूरा कराना प्राथमिकता होगी। नगर आयुक्त ने भी विभगीय स्तर पर सोमवार को मेयर के अभिनंदन का कार्यक्रम रखा है।

Source : Hindustan

(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

hondwing in Muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *