इसी महीने सावन शुरू हो रहा है। सावन में देवघर स्थित बाबा धाम यानी वैद्यनाथ मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। पूरे देश से यहां आने वालों की कतार लगती है। काफी श्रद्धालुओं ने बाबा धाम आने की तैयारी भी शुरू कर दी है। ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि सावन में बाबा धाम में दर्शन पूजन हो सकेगा या नहीं।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि बाबा बैद्यनाथ के आशीर्वाद से कोरोना को नियंत्रित करने में हम कामयाब हो रहे हैं। लेकिन, खतरा अभी टला नहीं है। ऐसे में आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर को खोलने को लेकर सरकार कोरोना से संबंधित सभी बातों का आकलन करने के बाद ही निर्णय लेगी। ये बातें मुख्यमंत्री ने गुरुवार को उनसे मिलने प्रोजेक्ट भवन पहुंचे पंडा धर्मरक्षिणी सभा, देवघर के प्रतिनिधियों से कहीं।

प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से बाबा बैद्यनाथ मंदिर को आम श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोलने का आग्रह किया। उन्होंने कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सामाजिक दूरी और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरा पालन करते हुए सीमित संख्या में श्रद्धालुओं को मंदिर में पूजा अर्चना और जल अर्पण करने की अनुमति देने की दिशा में विचार करने का आग्रह किया था।

इस मौके पर मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे के अलावा पंडा धर्म धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष डॉ सुरेश भारद्वाज, महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर, उपाध्यक्ष संजय मिश्र और मनोज मिश्रा, मंत्री अरुणानंद झा और कोषाध्यक्ष देवेंद्र खवाड़े मौजूद रहे।

अभी पूरा ध्यान कोरोना नियंत्रण पर:

सरकार का फिलहाल पूरा ध्यान कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित करना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के बंद रहने से पंडा समाज समेत देवघर के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पंडा समाज को सहयोग करने की दिशा में सरकार कई कदम उठा रही है, ताकि उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *