आईआईटी पटना का 11वां प्लेसमेंट सीजन अबतक का सबसे बेहतरीन रहा है। इस साल कैंपस रिक्रूटमेंट में सबसे ज्यादा जॉब ऑफर मिला। संस्थान के छात्रों को सबसे ज्यादा डोमेस्टिक पे पैकेज, सबसे ज्यादा एवरेज पैकेज और सबसे ज्यादा प्री प्लेसमेंट ऑफर मिले हैं। संस्थान के छह छात्रों को छह करोड़ व इससे अधिक का पैकेज मिला है। गूगल लंदन ने बीटेक कंप्यूटर साइंस के छात्र को 1.37 करोड़ का सालाना पैकेज ऑफर दिया है। जबकि गूगल म्यूनिख की ओर से बीटेक कंप्यूटर साइंस के एक छात्र को 1.31 करोड़ का पैकेज दिया गया है। अमेजन बर्लिन ने आईआईटी पटना के तीन छात्रों को 1.20 करोड़ का सालाना पैकेज ऑफर किया है। इनमें दो छात्र कंप्यूटर साइंस के हैं, दो इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के हैं। एक अन्य छात्र को अमेजन लुक्समबर्ग की ओर से एक करोड़ का पैकेज मिला है। कंपनी की शर्तों की वजह से छात्रों के नाम सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है।

संस्थान की ओर से बताया गया कि लगभग 154 कंपनियों ने वर्ष 2022 बैच के लिये कुल 412 जॉब ऑफर किये। पिछले साल 412 जॉब ऑफर किये गये थे। इस सूची में एक्सचेंजर जापान, मेजन बर्लिन, गूगल म्यूनिख, अमेजन लुक्समबर्ग, स्क्वॉयर प्वाइंट कैपिटल लंदन और गूगल लंदन के दस अंतरराष्ट्रीय ऑफर भी हैं। पिछले शैक्षणिक सत्र की तुलना में आईआईटी पटना के प्लेसमेंट के औसत पैकेज में शानदार बढ़ोतरी हुई है।

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

40 से अधिक नई कंपनियां आईं

इस सीजन में 40 से अधिक नई कंपनियों ने भाग लिया है। इनमें प्रमुख रूप से क्वालकॉम, प्लूटस रिसर्च, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, आरबीएल बैंक, युगाबाइट, सर्विस नाउ, इलेक्ट्रॉनिक्स, सियर्स, टाटा डिजिटल ने पहली बार कैंपस रिक्रूटमेंट प्रक्रिया में भाग लिया।

nps-builders

शीर्ष कंपनियों में गूगल भी

शीर्ष नियोक्ता कंपनियों में गूगल, ऑरकल, एमटीएक्स, स्प्रिंकलर, धानी, एटलसियन, ऑप्टम, बॉश, मीडियाडॉट नेट, गेम्सक्राफ्ट, स्मार्ट कॉइन, टीवीएस, आरती इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, आरबीएल शामिल रहीं। सार्वजनिक उपक्रम वाली कंपनियों में बीपीसीएल, भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड, सीडैक ने जॉब ऑफर किया।

इन पदों पर हुआ है चयन

साफ्टवेयर इंजीनियर, हार्डवेयर इंजीनियर, एप्लिकेशन इंजीनियर, प्रोडक्ट इंजीनियर, डेटा साइंटिस्ट, डिजिटल कंसल्टेंट, मैनेजर इंफ्रास्टक्चर, एनालिस्ट, मशीन लर्निंग इंजीनियर, डिजिटल इंजीनियर, डिसीजन एनालिस्ट, कंसल्टिंग मैनेजमेंट ट्रेनी, गेजुएट इंजीनियर ट्रेनी, पीजीईटी व अन्य पद शामिल हैं।

वर्ष कंपनी जॉब ऑफर

2019-20 106 202

2020-21 125 239

2021-22 153 412

Source : Hindustan

Genius-Classes

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *