राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद ने सूबे में 1077 करोड़ के 48 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी है। पिछले दिनों विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में इन प्रस्तावों को हरी झंडी दी गई। पर्षद की 40वीं बैठक में 20 मई की बैठक को संपुष्ट किया गया। लंबे अंतराल के बाद हुई इस बैठक में उद्योग विभाग के प्रधान सचिव और उद्योग निदेशक भी मौजूद थे।

पर्षद की बैठक में जिन 48 प्रस्तावों को पहले स्टेज की सहमति दी गई, उनमें मुजफ्फरपुर और गोपालगंज में इथेनॉल प्रोजेक्ट शामिल हैं। मुजफ्फरपुर में अनाज आधारित प्रोजेक्ट में 141.60 करोड़ जबकि गोपालगंज में 136 करोड़ का निवेश होगा। बियाडा मुजफ्फरपुर में 85 करोड़ से बिस्किट फैक्ट्री, 74 करोड़ की लागत से न्यूट्रिशन पाउडर और 87 करोड़ की लागत से टोमैटो कैचअप कारखाना लगाने के प्रस्ताव को हरी झंडी मिली। इसके अलावा 12 करोड़ की लागत से दरभंगा में 70 बेड का अस्पताल स्थापित होगा। इसी तरह गया में 12 करोड़ और भागलपुर में 7.78 करोड़ की लागत से बनने वाले होटल को भी मंजूरी मिली। स्वीकृत योजनाओं में समस्तीपुर में 5 करोड़ और सीतामढ़ी में 3.19 करोड़ की मखान प्रोसेसिंग यूनिट भी इस प्रस्ताव में शामिल है। पर्षद ने चावल मिल, पेट्रोलियम कोक, सर्जिकल बैंडेज, पीवीसी पाइप, आटा-चावल मिल, इलेक्ट्रिक रेसिस्टेंस वेल्डेड ट्यूब्स, मखान, वोवेन फैब्रिक सिरप-टैबलेट, नूडल्स, बिस्किट, ब्रेड-कूकिज-केक-पेस्ट्री-रस्क ब्रेड-बन्स की फैक्ट्री प्रस्तावों पर भी सहमति दी। स्नैक्स, मस्टर्ड ऑयल, प्लास्टर ऑफ पेरिस, साल्टेड नमकीन, जूट बैग, स्वीट्स-नमकीन, नोटबुक, यूरिन बैग, वर्मिसेल के प्रस्ताव मंजूर हुए।

निर्माण सामग्री यूनिट भी खुलेगी

राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद ने पर्षद ने 24-24 करोड़ की लागत से शेखपुरा में दो अलग-अलग स्टोन चिप्स-बिल्डिंग सामग्री व अन्य निर्माण सामग्री से जुड़ी जेनरल मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट को भी मंजूरी दी। ये सारे प्रस्ताव स्टेज-1 के लिए स्वीकृत हुए हैं। अररिया में 8.62 करोड़ की लागत से फूड प्रोसेसिंग सेक्टर के तहत मीट की यूनिट लगाने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गयी।

Source : Hindustan

nps-builders

Genius-Classes

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *