बिहार की राजनीति इन दिनों सत्ता पक्ष और विपक्ष की बयान बाजियों के चलते गरमाई हुई है. दरअसल RJD विधायक भाई वीरेंद्र (Bhai Virendra) ने दावा करते हुए कहा था कि बिहार में बड़ा बदलाव होने वाला है. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस के दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) मुख्यमंत्री के रूप में झंडा फहराएंगे. RJD के कद्दावर नेता के इस बयान के बाद बिहार की सियासत गरमा गई और सत्ताधारी बीजेपी और जदयू (JDU) ने मिलकर अब RJD विधायक के इस दावे पर निशाना साधना शुरु कर दिया है.

बीजेपी ने कहा RJD को है पार्टी टूटने का डर

आरजेडी विधायक के दावे के बाद बीजेपी विधायक नवल किशोर यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि RJD को खुद पार्टी टूटने का डर सता रहा है इसलिए इसके नेता ऐसे बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा आरजेडी के नेता सिर्फ ख्याली पुलाव पका रहें हैं, लेकिन कुछ नहीं होने वाला है.

15 अगस्त तक कहीं RJD खुद ही न टूट जाये

नवल किशोर ने RJD को लेकर कहा कि RJD 15 अगस्त की बात कर रही है. कहीं उनकी पार्टी इसे पहले खुद ही न टूट जाये. उन्होंने कहा कि राजद विधायक इस समय बहुत नाराज हैं और वो खुद बाहर निकलना चाहते हैं. RJD समय-समय पर ऐसी बातें इसलिए करती है ताकि विधायकों में जोश बना रहे और पार्टी ना टूटे.

JDU ने कहा बिहार में विकास करने वाले सत्ता में रहते हैं 420 नहीं

RJD के तेजस्वी की ताजपोशी के दावे को बेमतलब का बताते हुए JDU विधायक नीरज कुमार ने कहा कि आरजेडी उसकी ताजपोशी करना चाहती है जो आरोपी है और जिस पर मुकदमा चल रहा है. बिहार में विकास करने वाले सत्ता में रहते हैं न कि 420 का काम करने वाले. बिहार में जनता उन्हे कभी मौका नहीं देने वाली है.

Input: tv9

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *