Home BIHAR बिहार के 8 समेत देश में 157 नए सरकारी नर्सिंग कॉलेज खुलेंगे

बिहार के 8 समेत देश में 157 नए सरकारी नर्सिंग कॉलेज खुलेंगे

1218
0

बिहार में आठ समेत देश में 157 नर्सिंग कॉलेज खुलेंगे। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इनकी स्थापना को मंजूरी दे दी है। ये कॉलेज साल 2014 के बाद से देश में खुले नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों के साथ स्थापित किए जाएंगे, जिनमें बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कराई जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इन कॉलेजों की स्थापना के लिए 1570 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने बताया कि पहले से चल रहे मेडिकल कॉलेजों के साथ इनकी स्थापना से नए कॉलेजों को मेडिकल कॉलेज के अस्पताल एवं अन्य संसाधनों का फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिस राज्य में जितने ज्यादा मेडिकल कॉलेज हैं, उतने ही नर्सिंग कॉलेज उसे मिलेंगे। जैसे यूपी को 27, राजस्थान को 23, बिहार को आठ एवं झारखंड को पांच नर्सिंग कॉलेज मिलेंगे।

दो साल के भीतर होगी स्थापना

मंडाविया ने बताया कि कॉलेजों की स्थापना अगले दो साल के भीतर की जाएगी। प्रत्येक नर्सिंग कॉलेज में बीएससी नर्सिंग की 100 सीटें होंगी। इस प्रकार इन कॉलेजों की स्थापना से बीएससी नर्सिंग की 15,700 सीटें बढ़ जाएंगी।

Source : Hindustan

 

nps-builders

Previous articleयोजना:सड़क हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाएं, मदद पर मिलेंगे 10 हजार रुपए
Next articleन रोड शो, न शक्ति प्रदर्शन; अंधेरे में ही सहरसा जेल से रिहा हो गए बाहुबली आनंद मोहन
Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here