रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ सुनीत शर्मा (Suneet Sharma, Chairman, Railway Board) ने इसी मंगलवार को ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि देश में अभी 889 ट्रेनें चलाई जा रही हैं और अगले 5 से 6 दिन में 100 ट्रेनें और चलाए जाने का प्लान है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दिन से ही रेलवे के अलग-अलग जोन की ओर से लगातार ट्रेन सेवाएं बढ़ाई जा रही हैं. वहीं रेलवे की ओर से ट्रेनों के संचालन का विस्तार भी किया जा रहा है.

इसी क्रम में शनिवार को मुंबई, अहमदाबाद से चलाई जा रही 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए हैं. पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए बांद्रा टर्मिनस, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद आदि स्टेशनों से पूर्व मध्य रेल के बरौनी, समस्तीपुर, दानापुर सहित अन्य स्टेशनों के लिए वर्तमान में चलाई जा रही 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि की गई है.

यहां देखें स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट

1. 09011 उधना-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 14 जून 2021 को किया जाएगा.

2. 09012 दानापुर-उधना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 16 जून 2021 को किया जाएगा.

3. 09049 मुंबई सेंट्रल- समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 14, 15, 17 और 19 जून, 2021 को किया जाएगा.

4. 09050 समस्तीपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 16, 17, 19 और 21 जून, 2021 को किया जाएगा.

5. 09117 मुंबई सेंट्रल- भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 18.09.2021 को किया जाएगा.

6. 09118 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 21 जून 2021 को किया जाएगा.

7. 09175 मुंबई सेंट्रल- भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 13 जून 2021 को किया जाएगा.

8. 09176 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 15 जून 2021 को किया जाएगा.

9. 09177 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 16 जून 2021 को किया जाएगा.

10. 09178 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 19 जून 2021 को किया जाएगा.

11. 09181 बांद्रा टर्मिनस-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 15 जून 2021 को किया जाएगा.

12. 09182 दानापुर-बड़ोदरा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 17 जून 2021 को किया जाएगा.

13. 09453 अहमदाबाद- समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 13 जून 2021 को किया जाएगा.

14. 09454 समस्तीपुर- अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 16 जून 2021 को किया जाएगा.

15. 09501 ओखा-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन (वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना) का परिचालन 18 जून 2021 को किया जाएगा.

16. 09502 गुवाहाटी-ओखा स्पेशल ट्रेन (वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना) का परिचालन 21 जून 2021 को किया जाएगा.

17. 09521 राजकोट- समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 16 जून 2021 को किया जाएगा.

18. 09522 समस्तीपुर- राजकोट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 19 जून 2021 को किया जाएगा.

19. 09005 बांद्रा टर्मिनस- बरौनी (वाया पटना, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.) स्पेशल का परिचालन 18 जून 2021 को किया जाएगा.

20. 09006 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल (वाया पटना, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.) 09006 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल का परिचालन 21 जून 2021 को होगा.

इन स्पेशल ट्रेनों का समय, ठहराव और कोच संयोजन पहले की तरह रहेगा. सीपीआरओ राजेश कुमार ने कहा कि ये सभी स्पेशल ट्रेनें पूरी तरह आरक्षित हैं. यात्रियों को सफर के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा.

Input: tv9

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *