VIRAL
77 साल के बुजुर्ग को दिल दे बैठी 20 साल की महिला, ऑनलाइन हुआ प्यार, अब कर रहे शादी की इंतजार!

म्यांमार की रहने वाली 20 वर्षीय युवती ने बेहद चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि वह 77 साल के शख्स से प्यार करती है. जल्द ही दोनों शादी भी करने वाले हैं. डेविड और जो नाम का ये प्रेमी जोड़ा पिछले 18 महीने से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
‘डेली स्टार’ में छपी एक खबर के मुताबिक, डेविड इंग्लैंड के रहने वाले हैं. जबकि जो म्यांमार के बर्मा की रहने वाली हैं. इस प्यार की शुरुआत इंटरनेट के जरिए हुई. लेकिन अफसोस की बात यह है कि डेविड और जो अभी तक मिल नहीं पाए हैं. दरअसल, जो म्यांमार के ऐसे क्षेत्र में रहती हैं, जहां से यात्रा करना थोड़ा मुश्किल है.
फिलहाल जो ने अपने पासपोर्ट और वीजा के लिए अप्लाई किया हुआ है. जैसे ही उसे पासपोर्ट और वीजा मिल जाएगा, वैसे ही दोनों मिलकर शादी कर लेंगे.
कैसे हुई कहानी शुरू
बता दें, डेविड एक पेंशनर हैं और साथ ही एक संगीत निर्माता भी हैं. डेविड की कोई संतान भी नहीं हैं. वहीं, जो म्यांमार के कॉलेज में एक छात्रा है. दोनों की मुलाकात 18 महीने पहले एक डेटिंग साइट ओके क्यूपिड पर हुई. जो अपने लिए ऐसे शख्स को ढूंढ रही थी जो उसकी आर्थिक मदद कर सके. तो दूसरी तरफ, डेविड थोड़ी ऑनलाइन फ्लर्टिंग की तलाश में थे.
डेविड वहां ब्रिटेन की महिलाओं की प्रोफाइल देख रहे थे. तभी उनकी नजर जो की प्रोफाइल पर गई. फिर इसी तरह दोनों एक दूसरे से कनेक्ट हो गए और चैट करना शुरू कर दिया. यह रिलेशन फ्लर्ट के साथ शुरू जरूर हुआ था. लेकिन जल्द ही दोनों एक दूसरे के प्रति आकर्षित हो गए और यह मामला प्यार में तब्दील हो गया.
बनाया झूठा प्रोफाइल
इस कहानी में थोड़ा ट्विस्ट भी रहा है. दरअसल, जो ने इस डेटिंग साइट पर अपने आप को लंदन का बताया था. वह चाहती थीं कि इस तरह वह वहां के लोगों को आसानी से आकर्षित कर पाएगी. लेकिन कुछ दिनों की बातचीत के बाद जो ने स्वीकार किया कि वह लंदन से नहीं, बल्कि 8000 किलोमीटर दूर म्यांमार से है. खैर अब इस दूरी से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं था क्योंकि दोनों ने एक-दूसरे को अपना बना लिया था.
घंटों तक करते थे फोन पर बातें
जो ने बताया कि वह घंटों बात किया करते थे. उसके बाद वो डेविड के प्यार में पड़ गई क्योंकि वह भावनात्मक रूप से सहायक, दयालु और स्नेही हैं. जो आगे कहती है कि डेविड की आवाज से उसे एक सुकून मिलता है और डेविड की कॉमेडी से खुशी. उसने कहा कि यह रिश्ता पैसों पर नहीं टिका हुआ है. हालांकि, कभी-कभी डेविड खुद से ही उनकी मदद कर देते हैं. जैसे फोन बिल और पैसे देकर.
वहीं, डेविड ने बताया कि वह आर्थिक रूप से ज्यादा अमीर नहीं हैं. लेकिन जितना हो सकता है वो जो के लिए करते हैं. उनके लिए दया, प्यार और भावनात्मक संबंध अधिक मायने रखते हैं.
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
VIRAL
अमेजन पर 26 हज़ार रुपये में बिकी प्लास्टिक की बाल्टी, लोग बोले- किडनी बेचकर खरीदें क्या

फैशन और ट्रेंड के नाम पर आपने लग्ज़री ब्रैंड्स की लूट को देखा होगा. कभी फटा स्वेटर लाखों में बिक रहा है तो कभी कबाड़ से निकला जूता. अब फैशन एसेसरीज़ को छोड़ भी दें तो अमेजन जैसी ऑनलाइन शॉपिंग साइट भी लोगों को हंसते-मुस्कुराते लूट रही है. हाल ही में इस साइट पर बेची गई लाल रंग की प्लास्टिक की बाल्टी चर्चा में है. इसकी वजह हम आपको आगे बताएंगे.
दरअसल ये बाल्टी कोई आम बाल्टी नहीं है. भले ही दिखने में ये बाज़ार में मिलने वाली 250-300 रुपये की बाल्टी जैसी ही हो, लेकिन अमेजन ने इसकी कीमत हज़ारों में लगाई है. देसी लोगों को तो यही बात नहीं पच रही है कि आखिर लाल रंग की सामान्य सी बाल्टी को अमेजन26 हज़ार रुपये में क्यों बेच रहा है ? हैरानी की बात तो ये है कि बाल्टी इसी कीमत पर बिक भी गई.
Just found this on Amazon and I don't know what to do pic.twitter.com/hvxTqGYzC4
— Vivek Raju (@vivekraju93) May 23, 2022
28 फीसदी डिस्काउंट के बाद 26000 रुपये !
जी हां, आपको भरोसा हो या न हो लेकिन अमेजन की इस चमत्कारी बाल्टी की कीमत असल में 35,900 रुपये रखी गई थी. इस पर 28 फीसदी का डिस्काउंट लगाने के बाद इसकी कीमत 25,999 रुपये तक पहुंची है. पहले तो लोगों को लगा कि बाल्टी की कीमत गलत लिख दी गई है लेकिन उन्हें तब झटका लगा, जब 26000 रुपये में ये बाल्टी बिक भी गई. विवेक राजू नाम के ट्विटर यूज़र ने इसकी पिक्चर और कीमत को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया.
लोगों ने लिए जमकर मज़े
जैसे ही Amazon का बाल्टी कांड सोशल मीडिया तक पहुंचा, ट्विटर पर लोगों ने जमकर प्रतिक्रिया दी. किसी ने लिखा कि ये बाल्टी सबकी बकेट लिस्ट में होगी.
एक अन्य यूज़र का कहना था बाल्टी खरीदने के लिए भी अब किडनी बेचनी पड़ेगी.
Saala , ab bucket ke liye bhi kidney bechna padega. Deva re deva. @amazon @amazonIN pic.twitter.com/f9JzYiPZXT
— PK ツ (@pk_corev) May 24, 2022
वैसे हम आपको बता दें कि अमेजन इससे पहले भी कुछ ऐसे कांड कर चुका है, जो सुर्खियों में रहे. मसलन बच्चों को मारने के लिए ऑनलाइन बांस की बेंत भी कंपनी 400-500 रुपये में बेची थी, जबकि अमेरिकन अमेजन पर नीम की दातुन को ऑर्गैनिक टूथब्रश कहकर लोगों को 1800 रुपये का चूना कंपनी ने लगाया था.
फिलहाल इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. भले ही इसकी वजह ग्लिच हो, लेकिन सोशल मीडिया पर पिछले कई घंटे से यह पोस्ट्स वायरल हो रही हैं. इन महंगे प्लास्टिक मग और बाल्टी को लेकर लोग ऐमेजॉन को ट्रोल कर रहे हैं.
गलती किसकी? अमेजन या सेलर
हालांकि, यह पूरी तरह के कंपनी की गलती नहीं कही जा सकती है. क्योंकि इन प्लेटफॉर्म्स पर सेलर अपने प्रोडक्ट्स की कीमत तय करता है और उन्हें इन पर लिस्ट करता है. अजीब बात यह है कि वेबसाइट पर इस मग की ओरिजनल कीमत 22,080 रुपये बताई गई है और यूजर्स इसे 55 परसेंट के डिस्काउंट के बाद 9,914 रुपये में खरीद सकेंगे.
VIRAL
तस्वीर ने आंखों को किया नम, इस मां को हर कोई कर रहा है सलाम

मदर्स डे के मौके पर सोशल मीडिया पर मां के लिए यूजर्स का प्यार उमड़ा. सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टोरी के जरिए लाखों यूजर्स ने मां की तस्वीरें शेयर की. अब इसी कड़ी में दिल को छू जाने वाली एक तस्वीर को मदर्स डे बीते जाने के बाद अब तक शेयर किया जा रहा है. मडर्स डे पर ये अनोखी तस्वीर एक मां और फोजी बेटे की है. जहां एक मां रो रही है. इस तस्वीर में मां बेटे को नम आंखों से विदा कर रही है. इस तस्वीर को लेकर यूजर्स के कमेंट्स की बाढ़ आ रही है. देश के जवान का जीवन कठिन होता है. दिन रात पहरादारी कर वह देश की सुरक्षा में घर परिवार को भी छोड़ देता है. इस संवेदनशील सच पर आधारित इस तस्वीर के लिए यूजर्स सैनिक की मां को सलाम कर रहे हैं.
वायरल तस्वीर
I lost my mother nearly three decades ago. I see her in every soldier's mother. I see her in Mother India.
Ma Tujhe Salaam.🇮🇳Happy Mothers Day pic.twitter.com/2rWAOJZPtu
— Lt Gen Satish Dua🇮🇳 (@TheSatishDua) May 8, 2022
तस्वीर में मां की आंखों में आंसु हैं लेकिन वो उन आंसुओं को बाहर नहीं छलकना चाहती क्योंकि बेटे को दूर देश की सेवा के लिए भेजना है. दरवाजे के इस पार मां कलेजे पर पत्थर रख कर बेटे को विदा करती है. सिर्फ देश के जवान को ही नहीं हर बहादुर जवान की मां के प्रति सबका सर नतमस्तक हो रहा है.
Source : News Naton
VIRAL
नेपाल के पब में चीनी राजदूत संग थे राहुल गांधी? सामने आया सच

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेपाल दौरे के बीच चाइनीज डिप्लोमैट Hou Yanqi का नाम सुर्खियों में है. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने दावा किया है कि काठमांडू के एक पब में राहुल गांधी के साथ दिख रही महिला चीन की राजदूत Hou Yanqi हैं. बीजेपी के कई नेताओं ने भी इसको लेकर ट्वीट किए हैं. हालांकि, इंडिया टुडे/आज तक की फैक्ट चेक टीम ने जब उस पब से संपर्क किया तो सच्चाई सामने आ गई.
दरअसल, राहुल गांधी नेपाल में अपनी दोस्त सुमनिमा उदास की शादी में शामिल होने गए हैं. इसी बीच उनका एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह एक पब में नजर आ रहे हैं. वीडियो में उनके साथ एक महिला भी दिखाई दे रही हैं. इस महिला को लेकर कई लोगों ने दावा किया कि वो नेपाल में चीन की राजदूत Hou Yanqi हैं. जिसके बाद बीजेपी और कांग्रेस में सियासी बहस छिड़ गई.
पहचान कौन ? Who are they ? pic.twitter.com/IDKBkjSg5A
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) May 3, 2022
बीजेपी नेताओं के ट्वीट-
Rahul Gandhi with Hou Yanqi (Chinese ambassador to Nepal). She earlier honey trapped Nepal PM KP Sharma Oli . pic.twitter.com/EuH6AXFNXX
— PM Sai Prasad🇮🇳 (@pm_saiprasad) May 3, 2022
.@rssurjewala ji ,Is Rahul Gandhi partying with China's Ambassador to Nepal Hou Yanqi in Kathmandu ????
वैसे नाइट क्लब में कौन सी शादी होती है?? @BJP4India @BJP4Delhi
— Harish Khurana (@HarishKhuranna) May 3, 2022
ऐसे में इसकी सच्चाई जानने के लिए इंडिया टुडे/आज तक की फैक्ट चेक टीम ने काठमांडू स्थित उस पब के CEO राबिन श्रेष्ठा से फोन पर बात की. राबिन ने बताया कि राहुल गांधी 2 मई को पांच या छह लोगों के साथ पब आए थे. हालांकि, राबिन श्रेष्ठा ने यह भी बताया कि राहुल गांधी के साथ वीडियो में दिख रही महिला चीनी राजदूत Hou Yanqi नहीं हैं, बल्कि वो सुमनिमा उदास की शादी में आई उनकी एक दोस्त हैं.
Rahul Gandhi was at wedding of someone who challenges India’s territorial integrity ? Congress must clarify was Rahul partying at anti India baitor Sumnima Udas’ wedding ?
MoU with China, secret meet during Doklam, echoing line of Pak on 370,Surgical strike, blaming Pulwama pic.twitter.com/FyhgdcPlFF
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) May 4, 2022
राबिन श्रेष्ठा ने कहा कि चूंकि यह उनकी पर्सनल विजिट थी, इसलिए वो गेस्ट के बारे में और अधिक जानकारी नहीं देना चाहते.
इंडिया टुडे ने ‘The Kathmandu Post’ के वरिष्ठ पत्रकार अनिल गिरी से भी फोन पर राहुल के साथ वीडियो में दिख रही महिला की पहचान के बारे में बात की. इसपर उन्होंने कहा- ‘राहुल गांधी दूल्हा-दुल्हन के दोस्तों के साथ पब में थे. राहुल के साथ वीडियो में दिख रही महिला निश्चित रूप से चीनी राजदूत नहीं थी. वह दुल्हन पक्ष की ओर से आई एक नेपाली महिला थी.’
कांग्रेस-बीजेपी में छिड़ी बहस
गौरतलब है कि राहुल गांधी के पब वाले वीडियो के वायरल होने के बाद बीजेपी व कांग्रेस में बहस छिड़ गई है. बीजेपी कांग्रेस पर निशाना साध रही है, जबकि कांग्रेस का कहना है कि राहुल के वीडियो में कुछ भी गलत नहीं है.
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि राहुल गांधी काठमांडू में अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए गए हैं और उनका यह दौरा बिल्कुल निजी है.
Source : Aaj Tak
-
BIHAR3 weeks ago
बिहार में अनोखी शादी: 36 इंच का दूल्हा, 34 इंच की दुल्हन…इस शादी में बिन बुलाए पहुंच गए हजारों लोग
-
BIHAR3 weeks ago
बिहार : शादी के 42 साल बाद अपनी दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा, 8 बेटी-बेटे भी बने ‘बाराती’
-
VIRAL2 weeks ago
तस्वीर ने आंखों को किया नम, इस मां को हर कोई कर रहा है सलाम
-
MUZAFFARPUR4 weeks ago
मुजफ्फरपुर के तीन प्रखंडों से होकर गुजरेगा रिंग रोड
-
BIHAR1 week ago
पटना एनआईटी पासआउट गौरव आनंद निकला बीपीएससी पेपर लीक का मास्टरमाइंड, पटना में बना रखा था कंट्रोल रूम
-
BIHAR3 weeks ago
बिहार : ड्राइवर की नौकरी करने वाला शख्स रातोंरात बना करोड़पति, Dream-11 में ₹59 लगाकर जीते ₹2 करोड़
-
BIHAR3 weeks ago
समस्तीपुर : पापा रोज मेरे साथ करते हैं गंदी हरकतें, मां से कहती तो मुझे ही दोषी बताती… बेटी ने बताई टीचर पिता की दरिंदगी
-
MUZAFFARPUR4 weeks ago
मुजफ्फरपुर डीएम स्कूल पहुँच बने शिक्षक, बच्चियों का फर्राटेदार जवाब सुन बोले- बच्चियां किसी से कम नहीं