राज्य सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा (बिप्रसे) के 28 पदाधिकारियों को नयी जिम्मेदारी दी है। इसमें बड़ी संख्या में ऐसे पदाधिकारी हैं, जो पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे। पदस्थापना की प्रतीक्षा कर रहे शंभू शरण को मोतिहारी नगर निगम का नगर आयुक्त, सत्यप्रकाश शर्मा को सासाराम नगर निगम का नगर आयुक्त, राजेश कुमार को दरभंगा प्रमंडल के क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार का संयुक्त आयुक्त सह सचिव, बीसी-ईबीसी कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव निरोज कुमार भगत को आरा का नगर आयुक्त, शिवहर के अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शंभु कुमार को बेतिया नगर आयुक्त बनाया गया है।

इसी तरह पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे कुमार मंगलम को कटिहार का नगर आयुक्त, कृषि विभाग के विभागीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल चौधरी को मधुबनी का नगर आयुक्त, विभूति रंजन चौधरी को समस्तीपुर का नगर आयुक्त, मो. इबरार आलम को बेगूसराय का नगर आयुक्त, भागलपुर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक प्रमोद कुमार पांडेय को सीतामढ़ी का नगर आयुक्त, बेगूसराय सदर के भूमि सुधार उप-समाहर्ता नंदकिशोर चौधरी को मुजफ्फरपुर नगर निगम का अपर नगर आयुक्त, बिहार कर्मचारी चयन आयोग के उप सचिव अभय कुमार सिंह को भागलपुर प्रमंडलीय आयुक्त का सचिव बनाया गया है।

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

बेगूसराय के नगर आयुक्त अब्दुल हमीद तिरहुत (मुजफ्फरपुर) प्रमंडलीय आयुक्त के सचिव, खगड़िया के जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी भूपेंद्र प्रसाद यादव कोसी प्रमंडलीय आयुक्त के सचिव, बीएसएफसी महाप्रबंधक सुशील कुमार को मगध प्रमंडलीय आयुक्त के सचिव व पदस्थापन की प्रतीक्षा में चल रहे संजय कुमार शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव बनाए गए हैं।

nps-builders

सत्येंद्र कुमार सिंह को सूचना एवं जन संपर्क विभाग का संयुक्त सचिव, सुमन कुमार को भवन निर्माण विभाग में संयुक्त सचिव, राजीव कुमार श्रीवास्तव को बेल्ट्रॉन का महाप्रबंधक, अरविंद मंडल को ग्रामीण विकास विभाग का संयुक्त सचिव, जितेंद्र प्रसाद साह को गन्ना उद्योग विभाग का संयुक्त सचिव, नंद किशोर साह को बीपीएससी का संयुक्त सचिव, अनिल कुमार ठाकुर को कृषि विभाग में संयुक्त निदेशक (प्रशासन), शत्रुंजय कुमार मिश्र को ग्रामीण कार्य विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है।

विनय कुमार राय को पथ निर्माण विभाग का संयुक्त सचिव, रंजीत कुमार को योजना एवं विभाग विभाग का संयुक्त सचिव, निर्मल कुमार को पीएचईडी में संयुक्त सचिव और विनायक मिश्र को सामान्य प्रशासन विभाग में प्रशासनिक पदाधिकारी बनाया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है।

Source : Hindustan

Genius-Classes

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *