पाकिस्तान में एक मस्जिद में आत्मघाती हमला हुआ है. इसमें 30 लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं 50 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. जियो न्यूज के मुताबिक, यह धमाका पेशावर की मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के दौरान हुआ है.
Terror strikes #Peshawar & Peshawaris yet again. Koocha Risaldar Adil Beg is a hub of Shia commemorations and residence for nearly 300 years. It has an imbargah, a mosque and scores of Shia households. Pak army must stop mollycoddling all types of Taliban https://t.co/pbunaNSI1M
— Mohammad Taqi (@mazdaki) March 4, 2022
BREAKING NEWS: At least 30 people were injured in Peshawar on Friday after an explosion in a mosque situated near the Qissa Khwani Bazaar area.
For more: https://t.co/5qjQwVCIgZ#etribune #news #latest #BreakingNews pic.twitter.com/RrJ42ksClk
— The Express Tribune (@etribune) March 4, 2022
जानकारी के मुताबिक, यह धमाका Kocha Risaldar इलाके की किस्सा ख्वानी बाजार में मौजूद मस्जिद में हुआ. धमाके की जानकारी के बाद वहां बचाव दल पहुंचा और घायल लोगों को लेडी रीडिंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. बचाव दल के साथ आसपास के लोगों ने भी घायलों की मदद की. घायल 50 लोगों में से 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
फिलहाल पुलिस और सुरक्षा बल ने आसपास के इलाके को खाली करा लिया है. वहां छानबीन जारी है.
फिलहाल किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. जानकारी के मुताबिक, पेशावर की पुलिस ने बताया है कि इसमें दो हमलावर शामिल थे. पहले दोनों ने मस्जिद में घुसने की कोशिश की. फिर रोके जाने पर पुलिसवाले को गोली मार दी. धमाके से पहले हुई गोलीबारी में एक पुलिसवाले की मौत हुई वहीं अन्य जख्मी हैं.
पीएम इमरान का आया बयान
पेशावर की मस्जिद में हुए ब्लास्ट पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का बयान भी आ गया है. उन्होंने इस हमले की निंदा की है. पेशावर के सीएम महमूद खान ने भी हमले की निंदा की. उन्होंने पेशावर के IGP से इसपर डिटेल रिपोर्ट मांगी है.
इससे पहले पाकिस्तान के क्वेटा में गुरुवार को धमाका हुआ था. इसमें पुलिस अधिकारी समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी वहीं 24 लोग घायल हुए थे. यह धमाका पुलिस वैन के पास हुआ था. बाद में मिली जानकारी के मुताबिक, धमाके में दो से ढाई किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था.