मोतिहारी में बिहार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जाली नोट छापने वाले चार नटवरलाल को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर नकली नोट छापना सीखा और उसी से जाली नोट की एक बड़ी खेप तैयार की थी.

रिपोर्ट के मुताबिक, यूट्यूब पर वीडियो देखकर आरोपियों ने 500 रुपये का जाली नोट छापा था. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि कम उम्र के इन नटवरलालों ने यूट्यूब पर नोट बनाने की विधि देखी ,समझी और उसे अंजाम दे दिया.

पिछले कई महीनों से मोतिहारी पुलिस के लिए ये आरोपी सरदर्द बने हुए थे, इनका मुख्य पेशा जाली नोट छापने का था और वो इसे गांव, देहात और खास कर महिलाओं को चकमा देकर बाजार में ठग लेते थे.

जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक गिरोह ने लगभग दो लाख रुपये इस धंधे से कमा लिया था और बरामद आठ लाख के जाली नोट को बाजार में खपाने की तैयारी चल रही थी लेकिन उससे पहले ही ये पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

पुलिस ने आठ लाख रुपये जाली नोट के साथ चार तस्कर को गिरफ्तार किया है. वहीं लैपटॉप, प्रिंटर, रुपये छापने का कागज, दो बाइक, एक देशी कट्टा और एक गोली बरामद की है.

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

मोतिहारी एसपी के अनुसार बिहार पुलिस की ये बड़ी उपलब्धि है क्योंकि इससे पहले मधुबनी में तेरह लाख रुपये के जाली नोट बरामद किए गए थे. उसके बाद मुजफ्फरपुर में करीब नौ लाख रुपये की बरामदगी हुई थी. आज आठ लाख रुपयों की बरामदगी की गई है.

nps-builders

गाजियाबाद में भी सामने आया था ऐसा ही मामला

इससे पहले यूपी के गाजियाबाद में पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया था जो नकली नोट छापकर मार्केट में चला रहा था. पुलिस ने बताया था कि आरोपी ने यूट्यूब से देखकर नकली नोट छापना सीखा था.

आरोपी एक लाख रुपये के नकली नोट 35 हजार रुपये में बेचने की कोशिश कर रहा था. तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया. आरोपी आठवीं क्लास तक पढ़ा है. गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना पुलिस ने खुशी मोहम्मद नाम के इस शख्स को नकली नोट बनाने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया था.

खुशी मोहम्मद ने नकली नोट बनाने कि ट्रिक 1 महीने में यूट्यूब से सीखी थी. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो A 4 साइज की शीट पर नकली नोट छापता था. लोगों को कम दाम में रुपये देने का लालच देकर सौदा करता था.

Source : Aaj Tak

Genius-Classes

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *