MUZAFFARPUR
ग्रेटर मुजफ्फरपुर का हिस्सा बनेंगे 16 पंचायत के 51 गांव

नगर विकास एवं आवास विभाग की आपत्ति के बाद ग्रेटर मुजफ्फरपुर की चौहद्दी की उलझन सुलझा ली गई है। फाइनल चौहद्दी गुरुवार को नगर निगम व जिला प्रशासन की टीम मिलकर ने तय कर दी। चौहद्दी के साथ ही विस्तारित क्षेत्र का नक्शा भी तैयार किया गया। ग्रेटर मुजफ्फरपुर में 16 पंचायत के 51 गांवों के 27 वर्ग किमी. के नये इलाके शामिल होंगे। अभी नगर निगम का 32.316 वर्ग किमी. क्षेत्रफल है।
प्रस्ताव पर डीएम से मंजूरी लेकर अधिसूचना जारी करने के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग को दो दिन के अंदर भेज दिया जाएगा। चौहद्दी तय करने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय और जिला सांख्यिकी पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने बैठक की। इसमें कांटी, मुशहरी और मड़वन प्रखंड के बीडीओ व सीओ के अलावा अंचल निरीक्षक, राजस्व कर्मचारी व अंचल अमीन मौजूद रहे। बैठक में अधिकारियों और कर्मचारियों से विचार के बाद अब तक आए सभी आपत्तियों का निराकरण किया गया। नगर आयुक्त ने बताया कि बहुत जल्द शहर के विस्तार की अधिसूचना जारी हो जाएगी। पहले मेडिकल कॉलेज के इलाके को छोड़कर शहर विस्तारीकरण का प्रस्ताव नगर विकास एवं आवास विभाग को मंजूरी के लिए भेजा गया था। बाद में मेडिकल कॉलेज के इलाके भिखनपुर, रसूलपुर सैयद सालिम और रसूलपुर सैयद वाजिद गांव को भी शहरी क्षेत्र में शामिल करने का निर्देश मिला था। इसके बाद तीनों गांव को शामिल कर अलग से प्रस्ताव भेजा गया। इसकी चौहद्दी उत्तर में फोरलेन निर्धारित कर अलग भेजा गया था। इस तरह विभाग को दो प्रस्ताव में अलग-अलग चौहद्दी से उलझन हो गई थी। इसलिए अब दोनों प्रस्ताव को एकीकृत कर फिर से चौहद्दी निर्धारित कर विस्तारीकरण की फाइल नगर विकास एवं आवास विभाग को भेजी जाएगी। विस्तारित क्षेत्र के आधार पर 77 वार्ड निर्धारित किए गए हैं।
अब यह होगी नई चौहद्दी
● उत्तर : मेडिकल ओवरब्रिज के पास फोरलेन तक भिखनपुर, रसूलपुर सैयद सालिम, रसुलपुर कोल्हुआ गांव का सीमाई क्षेत्र
● पश्चिम : सदातपुर, बैरिया, दामोदरपुर, चकमुरमुर, फतेहपुर, मुरफादापुर, चैनपुर, पताहीं रूप तक का इलाका सीमाई क्षेत्र
● दक्षिण : डुमरी लदौड़ा मोड़ तक, मझौली धर्मदास, शेरपुर नारायणपुर अनंत गांव तक का सीमाई क्षेत्र
● पूरब : सरैया सादुल्लाहपुर, बारा जगन्नाथ, भगवतीपुर, कोठिया, राहूआ, धनहर छपरा गांव का सीमाई क्षेत्र
आबादी के अनुरूप अधिक मिलेगी राशि
ग्रेटर मुजफ्फरपुर को मंजूरी मिलने के बाद इसकी आबादी भी छह लाख के करीब हो जाएगी। इससे शहर जेएनयूएलएम योजना में शामिल हो जाएगा। इस तरह आबादी के अनुरूप हर साल अनुमानित 400 करोड़ रुपये वार्षिक विकास के लिए मिलेंगे। इससे शहर में शामिल होने वाले क्षेत्र का विकास होगा। साथ ही पुराने निगम क्षेत्र को भी लाभ होगा। अभी ग्रेटर मुजफ्फरपुर में शामिल होने वाले क्षेत्र में बरसत के समय जल निकासी, कूड़ा उठाव व सफाई के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है। अहियापुर, शेखपुर, भगवानपुर, मझौली धर्मदास के अतरदह क्षेत्र में जलजमाव को लेकर बीते साल बवाल हुआ था। नगर आयुक्त ने बताया कि इन क्षेत्रों से जल निकासी और सफाई की प्लानिंग भी तैयार कर ली गई है।
Source : Hindustan
MUZAFFARPUR
गायघाट में किसानों के बीच धान बीज का किया गया वितरण

दीपक कुमार। गायघाट – प्रखंड के सभी पंचायत के किसानों के लिए अनुदानित दर पर धान बीज वितरण शुरू किया गया। प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजीत कुमार ने की शुरुआत विभिन्न पंचायत से आए हुए दर्जनों किसान को ई किसान भवन में धान का बीज़ दिया । वही मौके पर कृषि समन्वयक आशुतोष कुमार, किसान सलाहकार संजीव कुमार, ओमप्रकाश कंचन ,दीपक कुमार, सुनील कुमार ,ब्रजकिशोर प्रसाद, विनोद कुमार ,वीरेंद्र कुमार, संजय पासवान इत्यादि रहे मौजूद।
बता दें कि जिन किसानों को धान बीज चाहिए वे लोग ई किसान भवन गायघाट पहुंच बीज प्राप्त कर सकते हैं।
MUZAFFARPUR
गायघाट पुलिस ने शराब और मिलावटी ताड़ी के साथ 9 लोगों को किया गिरफ्तार

दीपक कुमार। गायघाट – थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों से छापेमारी कर पुलिस गिरफ़्तार कर जेल भेजने की कवायद शुरू कर हैं। इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अंग्रेजी शराब और मिलावटी ताड़ी के साथ 9लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं।
थानाध्यक्ष अनुप कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान अनरजीत सहनी, पवन राम, विजय साह, मोती दास, सत्यनारायण सहनी, हेमंत सहनी, चन्दन कुमार , मंजीत कुमार और विजय कुमार के रूप में हुई हैं।एएसआई मोनु कुमार के ब्यान पर पुलिस ने इन सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया हैं। पुलिस शराब कारोबारी के विरूद्ध छापेमारी अभियान चला रही है।
MUZAFFARPUR
फकुली ओपी के एक गांव में किशोरी पर फेंका तेजाब,गंभीर हालत में भर्ती

कुढ़नी। फकुली ओपी के एक गांव में गुरुवार देर रात कमरे में अकेली सो रही एक किशोरी (17) पर एसिड फेंक दिया गया। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उसके कमर से नीचे का हिस्सा बुरी तरह झुलस गया है।
किशोरी के चिल्लाने पर बगल के कमरे में सो रही दादी की नींद खुली । उन्होंने जाकर देखा कि किशोरी दर्द से कराह रही थी। दूसरे कमरे से पिता व भाई भी पहुंचे। आनन-फानन में उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। वहां उसकी हालत चिंताजनक बतायी गई है। जानकारी मिलने पर ओपी प्रभारी मोहन कुमार पीड़िता के घर गए,लेकिन घर बंद मिला। ओपी प्रभारी ने बताया कि नींद में होने के कारण किशोरी एसिड फेंकने वाले को नहीं देख सकी। एसकेएमसीएच जाकर पुलिस बयान दर्ज करेगी। किशोरी की मां की मौत हो चुकी है। पिता शहर की एक दुकान में काम करते हैं। उसने10वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी है। घटना का करण स्पष्ट नहीं हो सका है।
Source : Hindustan
-
BIHAR4 weeks ago
बिहार में अनोखी शादी: 36 इंच का दूल्हा, 34 इंच की दुल्हन…इस शादी में बिन बुलाए पहुंच गए हजारों लोग
-
BIHAR3 weeks ago
बिहार : शादी के 42 साल बाद अपनी दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा, 8 बेटी-बेटे भी बने ‘बाराती’
-
VIRAL3 weeks ago
तस्वीर ने आंखों को किया नम, इस मां को हर कोई कर रहा है सलाम
-
MUZAFFARPUR4 weeks ago
मुजफ्फरपुर के तीन प्रखंडों से होकर गुजरेगा रिंग रोड
-
BIHAR2 weeks ago
पटना एनआईटी पासआउट गौरव आनंद निकला बीपीएससी पेपर लीक का मास्टरमाइंड, पटना में बना रखा था कंट्रोल रूम
-
MUZAFFARPUR4 days ago
मुजफ्फरपुर : तीन नई सड़कें चौड़ी होंगी, रामदयालु से मधौल तक सड़क दो लेन की बनेगी
-
BIHAR3 weeks ago
बिहार : ड्राइवर की नौकरी करने वाला शख्स रातोंरात बना करोड़पति, Dream-11 में ₹59 लगाकर जीते ₹2 करोड़
-
BIHAR3 weeks ago
समस्तीपुर : पापा रोज मेरे साथ करते हैं गंदी हरकतें, मां से कहती तो मुझे ही दोषी बताती… बेटी ने बताई टीचर पिता की दरिंदगी