भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर 66 वर्षीय अरुण लाल खुद से 28 साल छोटी बुलबुल साहा के साथ दूसरी शादी करने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक अरुण लाल और बुलबुल की शादी कोलकाता मे दो मई को होने वाली हैं।

Arun Lal Bulbul Marriage

दोनों काफी पुराने दोस्त हैं

पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल 66 वर्ष के हैं वहीं दूसरी तरफ उनकी होने वाले पत्नी का बुलबुल साहा की उम्र 38 साल हैं। यानी वह अरुण लाल से 28 साल छोटी हैं। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरुण और बुलबुल काफी समय से एक-दूसरे को जानते हैं और दोनों काफी पुराने दोस्त हैं।

arun lal marriage

सोशल मीडिया पर शादी का कार्ड व प्री वीडिंग तस्वीरें हुई वायरल

सोशल मीडिया पर इन दिनो दोनों के शादी का कार्ड व प्री वीडिंग तस्वीरें खूब वायरल हो रहा हैं और खूब सुर्खिया बटोर रही हैं, उनकी शादी 2 मई को कोलकाता के पीयरलेस इन होटल में होने वाली हैं।

arun lal bulbul

पहली पत्नी के सहमति से हो रहा हैं शादी

अरुण लाल की पहली शादी रीना से हुई थी लेकिन दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया हैं, वहीं सूत्रों की मानें तो रीना काफी समय से बीमार चल रही हैं और उनकी मर्जी से ही अरुण लाल अपनी दूसरी शादी बुलबुल के साथ करने जा रहे हैं। अरुण और बुलबुल ने एक महीने पहले ही इंगेजमेंट की हैं, जबकि दोनों रिलेशनशिप काफी समय से हैं।

Former Cricketer Arun Lal

2016 मे कैंसर पीड़ित हो गए थे अरुण लाल

अरुण लाल क्रिकेट मैचो मे कमेंट्री किया करते थे लेकिन साल 2016 में वह कैंसर से पीड़ित हो गए थे जिस वजह से उन्होंने कमेंट्री छोड़ दी थी. फिर उन्होंने कैंसर जैसी खटनाक बीमारी को मात देकर बंगाल टीम की कोचिंग की कमान संभाली।

Wedding Card

कई इंटरनेशनल मैच व फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुके हैं

अरुण लाल के क्रिकेट करियर की बात किया जाए तो वे कुल 16 टेस्ट और 13 वनडे खेले हैं. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 729 और वनडे में कुल 122 रन बनाए। हालांकि अरुण अपने करियर में एक भी इंटरनेशनल शतक नहीं लगा सके। वहीं उन्होंने फर्स्ट क्लास में 156 मैच खेले, जिसमें 30 शतक जमाते हुए कुल 10421 रन बनाए हैं। अरुण लाल ने पहला इंटरनेशनल मैच 27 जनवरी 1982 को इंग्लैंड के खिलाफ कटक वनडे खेला था. जबकि अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच अप्रैल 1989 को वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन टेस्ट खेला था।

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

nps-builders

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *