एअर इंडिया (Air India) के निजीकरण को लेकर बड़ी खबर आ रही है. कर्ज में जूझ रही एअर इंडिया को बेचने की सरकार की कोशिश आखिरकार कामयाब हो गई. इस एयरलाइन कंपनी को सालों बाद फाइनली नया मालिक मिल ही गया. सरकार ने एअर इंडिया के लिए बोली के विजेता का ऐलान कर दिया. एअर इंडिया की कमान अब टाटा ग्रुप (Tata group) ही संभालेगी. टाटा ने एअर इंडिया के लिए 18,000 करोड़ की बोली लगाई. इसी के साथ सबसे बड़ी बोली लगाकर टाटा ग्रुप एक बार फिर एअर इंडिया का कमान अपने हाथों ले लिया. डिपार्टमेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट यानी दीपम ने प्रेस काॅन्फ्रेंस करके इसकी जानकारी दी है.

DIPM के सेक्रेटरी तुहीन कांत ने कहा कि Air India के लिए टाटा ग्रुप ने 18,000 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी. Air India का 15300 करोड़ रुपए का कर्ज टाटा चुकाएगी. एअर इंडिया पर 31 अगस्त तक 61,560 करोड़ रुपए का कर्ज था. इसमें 15300 करोड़ रुपए टाटा संस चुकाएगी जबकि बाकी के 46,262 करोड़ रुपए AIAHL  भरेगी .

दीपम के सचिव तुहिन कांत पांडेय बोलते हुए कहा कि एअर इंडिया स्पेसिफिक अल्टरनेटिव मैकेनिज्म (AISAM) पैनल ने एअर इंडिया की फाइनेंशियल बोली पर फैसला लिया है. इस पैनल में गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत कई महत्वपूर्ण मंत्री और अधिकारी शामिल हैं. कई बार बोली के लिए आवेदन मांगे गए, लेकिन फाइनली सितंबर में दो बिडर के नाम फाइनल हुए. एअर इंडिया के सभी कर्मचारियों का ध्यान रखा जाएगा. उन पर इसका असर नहीं होगा.

हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *