पटना. बिहार कैडर के 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी शिवदीप वामन राव लांडे  महाराष्ट्र से जल्द ही बिहार आने वाले हैं. शिवदीप लांडे उन गिने चुने पुलिस अफसरों में से हैं जिन्हें लोग उनके कार्यों के कारण नाम से ही पहचानते हैं. उनकी कार्यशैली भी ऐसी रही है कि अपराधी उनके खौफ खाते रहे हैं. हाल में ही उन्होंने फेसबुक पोस्ट पर यह जानकारी दी थी कि वह जल्दी ही बिहार लौटने वाले हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर ‘हमार बिहार’ इस प्रदेश के लिए अपनी भावना का प्रदर्शन भी किया था. माना जा रहा है कि आगामी 7 दिसंबर को वह बिहार आ जाएंगे. मिली जानकारी के अनुसार वे सीधे मुंबई से पटना आएंगे. लेकिन, महाराष्ट्र से अपनी विदाई से पहले शिवदीप लांडे ने अपने गृह राज्य के लिए कार्यों के बारे में लंबा फेसबुक पोस्ट लिखा है. जो यह बताता है कि बीते पांच वर्षों के दौरान उन्होंने किन-किन खास मिशन को अंजाम तक पहुंचाया. इसके साथ ही उन्होंने एक मिशन पूरा नहीं होने का मलाल भी जताया है.

शिवदीप लांडे ने अपने पोस्ट में लिखा, ”महाराष्ट्र में मेरे 5 वर्षों के कार्यकाल में मैंने अनेक विषयों पर कार्य किया, परन्तु साढ़े तीन साल से ज्यादा समय एंटी नारकोटिक्स विभाग (ANC) में बिताया और ये विभाग मेरे दिल के करीब रहा. फील्ड ऑपरेशन्स के अलावा इस विभाग के जरिये मुझे युवा एवं सन्मार्ग से भटके लोगों से भी जुड़ उन्हें वापस समाज के मुख्यधारा से जोड़ने का अवसर भी मिला. एंटी नारकोटिक्स विभाग में मेरे कार्यकाल में सुलझे कुछ मुख्य ऑपरेशन्स निम्नलिखित हैं:- मेरे ANC के कार्यकाल के दौरान मैंने ड्रग्स के सप्लाई व्यवस्था को तोड़ते हुए लगभग 251 केसेस पंजीकृत किया, जिसमें 429 लोगों की गिरफ्तारी हुई और कुल 1070 करोड़ से ऊपर के ड्रग्स सीज किये गए. दुनिया भर के ड्रग्स जैसे कोकीन, हेरोइन, चरस, LSD, ECSTACY, MDMA, FENTANYL, MD,मरीजॉना, कोरेक्स, बटन्स इत्यादि इन बड़े सीजर्ज में अंकित रहे.”

शिवदीप लांडे ने आगे लिखा, ”मेरे कार्यकाल में ANC द्वारा दर्ज की गयी सभी केसेस में से 98% केस कमर्शियल मात्राके तहत दर्ज हुए. जिसमें कम से कम 20 वर्षों की कारावास की सजा है. मुंबई पुलिस ने 23 वर्षों बाद दो MD ड्रग्स की फैक्ट्री को बर्स्ट किया- एक हुबली, कर्नाटक और दूसरी पुणे, महाराष्ट्र में. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश से चलने वाले चरस के सिंडिकेंट को ध्वस्त किया. आंध्र और ओडिशा सीमा रेखा से चलने वाले गांजा के सप्लाई चेन को पूर्णतः ध्वस्त किया.”

आइपीएस ऑफिसर ने आगे लिखा, ”मानव जानकारी में सबसे घातक ड्रग्स ‘फ़ेंटानिल (Fentanyl)’, का आज तक का विश्व का सबसे बड़े केस तकरीबन 1000 करोड़ का जब्त था, जिसमे इटली और मेक्सिको में मुंबई ANC के मदद से अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स माफियों पर करवाई हुई. राजस्थान से सटे पाकिस्तान बोर्डर इलाके से चलने वाले हेरोइन के रैकेट को तोड़ा. अंतर्राष्ट्रीय कोकेन ड्रग्स के कार्टेल से जुड़े करीब 74 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया. बॉलीवुड के सबसे बड़े कोकीन ड्रग्स, LSD सप्लायर को गिरफ्तार किया, जिनका पिछले साढ़े चार सालों से बेल नहीं हो पाया है.”

आइपीएस शिवदीप लांडे ने आगे लिखा, ”बॉलीवुड से जुड़े बड़े प्रोडूसर, एक्टर्स एवं उद्योगपति, बिल्डर्स और इनके करीब 30 लड़के-लड़कियों को ड्रग्स की लत से बहार निकाल मुख्यधारा में वापस लाया. करीब 400 से ज्यादा युवा ड्रग्स से निकाल रिहैबिलिटेशन करवाया. जिस दौरान मैं स्कूल-कॉलेज में जा-जा कर उनको ड्रग्स फ्री कैंपस बनवाया. अंतराष्ट्रीय स्तर का ड्रग्स माफिया इकबाल मिर्ची के प्रॉपर्टी के सन्दर्भ में कारवाई किया.”

अपने मन की कसक के बारे में शिवदीप लांडे ने लिखा, ”मुझे मलाल केवल एक ही रह गया की हमारे सभी तैयारी होने के बावजूद भी कोरोना के महामारी में लगे हुए लॉकडाउन के चलते हम एक सबसे बड़ा अंतराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर को विदेश में जा कर गिरफ्तार करके देश में लाने के ऑपरेशन को अंजाम नहीं दे सके.आप सभी से मेरी अपील है ड्रग्स से दूर रहें और स्वस्थ रहें.”

Source : News18

(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *