VIRAL
70 साल के ससुर ने 28 साल की बहू से की शादी, मांग भर मंदिर में लिए सात फेरे!

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 70 साल का बुजुर्ग अपनी 28 साल की बहू से शादी रचा ली. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होते ही यह अनोखा विवाह चर्चा का विषय बन गया है.
जनपद के बड़हलगंज थाना इलाके का यह मामला है. यहां छपिया उमराव गांव निवासी कैलाश यादव (70 वर्ष) ने अपने पुत्र की पत्नी पूजा (28 वर्ष) से मंदिर में विवाह कर लिया. बुजुर्ग की 42 साल छोटी लड़की से शादी से हर कोई अचंभित है.
अब इस शादीशुदा जोड़े की मंदिर में हुई शादी के फोटो वायरल हैं. फोटो वायरल होते ही यह शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है. बता दें कि छपिया गांव निवासी कैलाश यादव बड़हलगंज थाने के चौकीदार हैं. इनकी पत्नी की मृत्यु 12 वर्ष पूर्व हो चुकी है.
तीसरे बेटे की मौत के बाद विधवा हो गई थी बहू
कैलाश के 4 बच्चों में तीसरे नंबर की बहू पूजा के पति की मृत्यु के बाद अपनी जिंदगी कहीं और बसाने वाली थी. लेकिन इसी बीच ससुर का दिल बहू पर आ गया. इसके बाद उम्र और समाज के बंधनों की जंजीर तोड़ दोनों ने मंदिर में जाकर एक-दूजे के साथ सात फेरे ले लिए.
माना जा रहा है कि दोनों ने आपसी रजामंदी से ही शादी रचाई है. इस विवाह को लेकर किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस या प्रशासन स्तर पर कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई.
एक कहानी ये भी
एक कहानी यह भी सामने आ रही है कि बेटे की मौत के बाद बुजुर्ग ससुर ने बहू की दूसरी जगह करवा दी थी. लेकिन बहू की वहां पटरी नहीं बैठी और वह वहां ज्यादा नहीं टिकी. लौटकर अपने पहले ससुराल ही आ गई. इसके बाद ससुर ने भविष्य को देखते हुए बहू को अपनी पत्नी बनाने की ठानी और रजामंदी से मंदिर में जाकर विवाह कर लिया.
Source : Aaj Tak
VIRAL
नशेड़ी तोते: अफीम के नशे की लग गई लत, किसानों के सारे जुगाड़ हो रहे फेल

नशेड़ी इंसान ही नहीं बल्कि पशु पक्षी भी हो सकते है, जी हां मध्यप्रदेश में एक ऐसा शहर है जहां के इंसान ही नहीं पशु पक्षी भी नशा करने के शौकीन है। मध्यप्रदेश के मन्दसौर में इन दिनों अफीम की फसल अपने पूरे शबाब पर हे। अफीम के डोडो पर लुनाई चिराई (अफीम निकालने) का काम किया जा है, किसान दिनभर खेतों में काम कर के अफीम की औसत देने में जुटे हुए है,लेकिन इन दिनों किसानों के लिए सबसे बड़ी मुसीबत तोते और इसके साथ नील गाय बन रही है।
दरअसल, अफीम किसानों ने खेत के आसपास लोहे के तार और जालियां बांधकर किसी तरह नीलगायों को तो रोक लेते है, लेकिन तोते जैसे पक्षियों के लिए किसानों के पास कोई उपाय नहीं है। अफीम की फसल के आसपास मंडराते तोते नशेड़ी हो गए है, हालांकी अब जिस हिस्से में अफीम की फसल खड़ी है, किसानो ने उतने हिस्से में खेत के ऊपर जालियां लगाई है। इसके बाद भी तोते जाली काट कर अफीम के खेत मे घुस आते है, इन तोतो को अफीम की लत इस कदर लग चुकी है की खेत में खड़ी अफीम का डोडा चंद सेकंड में काट कर ले जाते है। खेत में रखवाली करने वाला नहीं दिखता तो ढेरों तोते पुरे डोडे को ही चट कर जाते है। किसान बताते है कि इन अफीमची तोतों को इसका नशा भी चढ़ता है। इसीलिए तोतो को मिर्ची से ज्यादा अफीम अच्छी लगने लगी है, उधर नील गाय भी अफीम के डोडे खाने के बाद ज्यादा हिंसक हो जाती है।
आपको बता दें कि जिले में 19 हजार किसानों को केंद्र के वित्त मंत्रालय ने लाइसेंस और सीपीएस पद्दति से अफीम उत्पादन के लिए जारी किए है । अफीम में औसत कम हुई तो पट्टा रद्द कर दिया जाता है। केंद्र सरकार द्वारा किसानों को अफीम उत्पादन के लिए 10 से 20 आरी तक के ही लाइसेंस दिए जाते है। जिसकी एक निश्चित औसत (अफीम में मॉर्फिन) किसानों को देना होती है, औसत कम होने पर अगली बार के लिए पट्टा (लाइसेंस) निरस्त कर दिया जाता है। कई बार तो किसानों को कम औसत के चलते कानूनी कार्रवाई भी झेलना पड़ती है।
इलाके के तोते हुए नशेड़ी
अफीम पर रिसर्च कर रहे वैज्ञानिक भी मानते है कि इलाके में तोते नशेड़ी हो गए है ,और अफीम बहुत ही नशीला मादक पदार्थ है। तोते जब अफीम के डोडे खाते है तो जाहिर है अफीम में मौजूद नशीले पदार्थ के चलते इनके नर्वर सिस्टम पर असर जरूर होता है। यही वजह से की तोतों को नशे की लत लग जाती है। वहीं वन विभाग भी तोतों के नशेड़ी होने की बात मानता है। लेकिन अफीम को तोतों से बचाने और तोतों को नशे की लत से निजात दिलाने का विभाग के पास कोई उपाय नहीं है। चिकित्सको का मानना है कि पशुपक्षियों में नशे की लत को लेकर शोध होना चाहिए । पक्षियों पर नशे का क्या और किस तरह का प्रभाव आ रहा है, इससे जुड़े वैज्ञानिकों को इसका पता लगाना चाहिए।
Source : Bansal News
VIRAL
एशिया की पहली महिला लोको पायलट सुरेखा यादव ने रचा इतिहास, वंदे भारत एक्सप्रेस का किया सफल संचालन

एशिया की पहली महिला लोको पायलट सुरेखा यादव ने अपने नाम एक और उपलब्धि जोड़ ली है। सोमवार को सुरेखा ने वंदे भारत एक्सप्रेस चला कर फिर से इतिहास रच दिया है। वह सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को संचालित करने वाली पहली महिला बन गई है। मध्य रेलवे डिविजन ने जानकारी देते हुए कहा कि लोको पायलट सुरेखा यादव ने वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन मुंबई में सोलापुर स्टेशन और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल के बीच किया है। ऐसा करके वह भारत की पहली महिला बन गई है, जिसने वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाया हो।
बता दें कि सेंट्रल रेलवे ने सीएसएमटी- सोलापुर और सीएसएमटी-साईनगर शिरडी रूट पर 10 फरवरी 2023 को दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत की थी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई थी।
मालूम हो कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी ट्वीट करके सुरेखा यादव को बधाई दी। उन्होंने लिखा कि वंदे भारत नारी शक्ति द्वारा संचालित, वंदे भारत एक्सप्रेस की पहली महिला लोको पायलट सुरेखा यादव ने वंदे भारत एक्सप्रेस को एक और बड़ी उपलब्धि दिलाई है।
आपको बताते चले कि सुरेखा यादव एशिया की पहली महिला रेल पायलट हैं और अब वह वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाने वाली भी पहली महिला बन गई है। 2 सितंबर 1965 जन्मी सुरेखा ने महाराष्ट्र के सतारा स्थित सेंट पॉल कॉन्वेंट हाई स्कूल से अपनी शुरुआती शिक्षा हासिल की थी। आगे की पढ़ाई के लिए सुरेखा ने वोकेशनल ट्रेनिंग का कोर्स किया और इसके बाद इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हासिल किया। सुरेखा के ट्रेनों के प्रति लगाव शुरुआत से ही था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर मालगाड़ी के ड्राइवर के तौर पर की थी। लेकिन धीरे- धीरे उनकी ड्राइविंग स्किल्स में बहुत सुधार हुआ और आज वह वंदे भारत एक्सप्रेस चला रही है।
VIRAL
गूगल पर सर्च किया ये नंबर और कॉल मिलाते ही अकाउंट से उड़ गए 8 लाख रुपये, आप न करें ये गलती

स्मार्टफोन और इंटरनेट के उपयोग ने हमारी जिंदगी को काफी आसान बनाया है लेकिन इसी के साथ ऑनलाइन फ्रॉड के मामले भी तेजी से बढ़े हैं। ताजा मामला नोएडा का है जहां ऑनलाइन फ्रॉड के चलते कस्टमर को लाखों का नुकसान हो गया। शख्स की गलती बस इतनी थी कि उसने एक जानकारी के लिए गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया था और इसके बाद बैंक अकाउंट से 8 लाख से ज्यादा रुपये उड़ गए।
कई बार ऐसा होता है जब भी हमें किसी बैंक या कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर चाहिए होता है तो हम गूगल पर सर्च करते हैं और जो नंबर मिलता है बिना सोचे समझे उस पर कॉल कर देते हैं। नोएडा में भी शख्स से यही गलती हुई। दरअसल ठगी का शिकार हुआ पीड़ित एक सीनियर सिटिजन है। वह अपने डिशवाशर के लिए गूगल में कस्टमर केयर का नंबर तलाश रहे थे। पीड़ित कपल नोएडा सेक्टर 133 का निवासी है। ठगी का यह पूरा मामला 22 जनवरी 2023 का है।
इस कंपनी का नंबर तालश रहे थे पीड़ित
ठगी के बाद पीड़ित ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है। FIR में दर्ज जानकारी के मुताबितक अमरजीत सिंह और उनकी पत्नी IFB डिशवॉशर की सर्विस के लिए कस्टमर केयर का नंबर गूगल पर सर्च कर रहे थे। ऑनलाइन सर्च में उनकी पत्नी को 1800258821 नंबर मिला । यह नंबर IFB कस्टमर केयर के नाम से मौजूद था।
स्कैमर्स ने डाउनलोड कराया ये ऐप
हालांकि ठगी के मामले के बाद जब इसे दोबारा चेक किया गया तो यह अब बंधन बैंक के कस्टमर केयर के तौर पर दिख रहा है। पीड़ित ने जानकारी दी कि जब उनकी पत्नी ने इस नंबर पर कॉल किया तो एक महिला ने फोन रिसीव किया और उसने अपने सीनियर से कॉल कनेक्ट करने की बात कही। इसके बाद सीनियर ने उनकी पत्नी से फोन पर AnyDesK ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा।
10 रुपये का ट्रांजेक्शन करने को कहा
ऐप डाउनलोड होने के बाद स्कैमर्स ने महिला से कुछ डिटेल्स मांगी और फिर 10 रुपये का ट्रांजेक्शन करने को कहा। स्कैमर्स ने कहा कि इस ट्रांजेक्शन के बाद आपकी कंप्लेंट दर्ज हो जाएगी। इस पूरे प्रॉसेस के समय स्कैमर्स ने कई बार कॉल काटी और पर्सनल नंबर से पीड़िता को काल की। इसी दिन पीड़ित को मैसेज आया कि उनके अकाउंट से 2.25 लाख का ट्रांजेक्शन हुआ है। इसके अगले दिन सुबह एक मैसेज और आया कि खाते से 5.99 लाख का ट्रांजेक्शन हुआ है।
अकाउंट से पैसे निकलने के बाद पीड़ित ने इस मामले की जानकारी पुलिस और बैंक को दी। इसके बाद उन्होंने अपने ज्वाइंट अकाउंड को फ्रीज कर दिया। हालांकि अब तक बहुत ज्यादा देर हो गई थी और उनके अकाउंट से काफी पैसे निकल गए थे। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
Source : India TV
-
INDIA4 weeks ago
नेहा सिंह राठौर के पति की गई नौकरी, पुलिस से नोटिस मिलने के बाद दृष्टि आईएएस ने मांगा इस्तीफा
-
INDIA9 hours ago
आकांक्षा दुबे की आखिरी पोस्ट, वीडियो में कुछ ही घंटे पहले हंसती-मुस्कुराती आई थीं नजर
-
TRENDING1 day ago
निर्दयी प्रेमिका ने पहले दिया जहर, फिर फोन कर कहा- इससे नहीं मरे तो फांसी लगा लेना
-
FESTIVALS2 days ago
नहाय खाय के साथ चैती छठ का शुभारंभ, बन रहे हैं कई शुभ योग
-
BIHAR3 days ago
अरबपति अनिल अग्रवाल ने शेयर किया बिहार प्रेम, बोले-बिहार में बसता है दिल, लौट आता हूं बचपन की ओर
-
BIHAR2 weeks ago
मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन, बैंक खाते हुए फ्रिज
-
BIHAR6 days ago
बहन का अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल… ठोक दिया, गोपालगंज स्वर्ण व्यवसायी केस में बड़ा खुलासा
-
INDIA3 weeks ago
होली के दिन बाथरूम में नहाते वक्त पति-पत्नी की मौत, गैस गीजर से हुआ हादसा