मुजफ्फरपुर ज़िले के पताही पंचायत में सूबे के मुख्यमंत्री के पसंदीदा योजनाओं में से एक नल जल योजना में गड़बड़ी का मामला तुल पकड़ता दिख रहा है. जहां पताही पंचायत अंतर्गत ज्यादातर वार्डो में जल नल योजना में गड़बड़ी हुई है. आरोप है की लोगो के घर पर नल तो लग गया है. लेकिन अभी तक नल में जल नही आया है. जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा है.
एक तरफ जिले में इस भीषण गर्मी में भी लोगो को पानी से वंचित रहना पर रहा है,गर्मी के कारण चापाकल में पानी सही से नही आ रहा है. ज्यादा जगहों पर पानी सुख गया है. वहीं सरकारी योजनाओं में इस तरह का मामला लगातार देखने को मिलता है.
ग्रामीणों का कहना है कि मुख्यमंत्री के नल जल योजना से हमलोग काफी खुश हुए कि अब पानी कि समस्या नही होगी.लेकिन ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सरकार के बाकी योजनाओं की तरह नल जल योजना भी घोटाला कि बलि चढ़ जाएगा. ठीकेदार के द्वारा हमलोगों से पैसा भी लिया गया है. फिर भी पानी से वंचित रहना पर रह है.
आज जिले के एक निजी होटल में पताही पंचायत के समाजसेवी मयंक ठाकुर और समाजसेवी सावन पांडेय ने इस संबंध में प्रेस वार्ता आयोजित किया. जिसमे कई वार्ड मेंबर भी शामिल हुए. सभी ने नल जल योजना कि गड़बड़ी को लेकर आपत्ति जताई.उन्होंने बताया कि अगर समय रहते इसका समाधान नही निकाला गया तो जन आंदोलन होगा. साथ ही वरीय अधिकारियों को भी इस संबंध में लिखित रूप से शिकायत कि जाएगी.