अगर आपके पास एक से ज्यादा गाड़ियां हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. अब आपको अपनी हर गाड़ी के लिए अलग से मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप एक ही बीमा पॉलिसी लेकर अपने सभी वाहनों को बीमा कवर दे पाएंगे. ऐसा संभव होगा मोटर फ्लोटर इंश्योरेंस पॉलिसी के जरिए. भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण ने इंश्योरेंस कंपनियों को मोटर फ्लोटर इंश्योरेंस पॉलिसी लॉन्च करने की इजाजत दे दी है. इस संबंध में इरडा ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
मनीकंट्रोल डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, मोटर फ्लोटर पॉलिसी भी मेडीक्लेम की फ्लोटर पॉलिसी की तरह है. मेडीक्लेम फ्लोटर पॉलिसी में एक ही पॉलिसी में एक परिवार के सभी सदस्य को हेल्थ इंश्योरेंस कवर मिलता है. इसी तरह मोटर फ्लोटर पॉलिसी में एक व्यक्ति की सभी गाड़ियों को बीमा सुरक्षा प्रदान की जाएगी. बीमा जानकारों का कहना है कि फ्लोटर पॉलिसी शुरू होने से बीमा पर आने वाले कुल खर्च में कमी आएगी, क्योंकि कंपनियां ज्यादा गाड़ियों का बीमा होने पर प्रीमियम कम लेगी.
यह होगा फायदा
मोटर फ्लोटर पॉलिसी को हम मेडीक्लेम पॉलिसी के फायदों से समझ सकते हैं. एक परिवार के सदस्यों का अलग-अलग हेल्थ बीमा कराने पर ज्यादा खर्च आता है. वहीं अगर परिवार फ्लोटर मेडीक्लेम पॉलिसी लेता है तो उसे कम पैसे खर्च करने पड़ते हैं. वाहन बीमा मामले में भी अब ऐसा ही होने की उम्मीद है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि IRDAI के नोटिफिकेशन जारी करने के बाद अब इंश्योरेंस कंपनियां मोटर फ्लोटर पॉलिसी के नियम और शर्तें बनाएंगी. उनका मानना है कि इस फ्लोटर पॉलिसी में प्रीमियम सस्ता होगा. इससे यह वाहन मालिकों के बीच काफी लोकप्रिय होगी.
कौन ले सकता है फ्लोटर पॉलिसी
Motor Floater Policy खरीदने के लिए शर्त यह है कि सभी गाड़ी एक ही व्यक्ति के नाम रजिस्टर्ड होनी चाहिए. एक जनरल इंश्योरेंस कंपनी के एग्जिक्यूटिव ने बताया कि एक पॉलिसी के तहत 5 गाड़ियों का बीमा हो सकता है. इससे वाहन मालिक को अलग-अलग गाड़ी के बीमा की अलग-अलग एक्सपायरी तारीख और अलग-अलग प्रीमियम याद रखने की जरूरत नहीं रहेगी. फ्लोटर पॉलिसी टू व्हीलर और फोर व्हीलर, दोनों के लिए ली जा सकेगी.
Source : News18