उत्तर प्रदेश के कानपुर में 10 दिन पहले पीतांबरा माता के मंदिर में चोरी हो गई थी. इस घटना में सामने आया है कि चोरों ने पहले मंदिर में दर्शन किए. इसके बाद चढ़ावे में 10 रुपए भी चढ़ाए. फिर आधी रात को मंदिर से सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चुराकर फरार हो गए. पुलिस का कहना है कि फहीम नाम के आरोपी ने दर्शन करके 10 रुपए चढ़ाए थे. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार करके जेवर और नकदी बरामद कर ली है.
जानकारी के अनुसार, कानपुर के बिठूर में 13 जनवरी की रात प्राचीन पीतांबरा देवी मंदिर में चोरी हो गई थी. चोर माता के जेवर और दानपात्र सहित करीब 20 लाख की चोरी कर ले गए थे. यह घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई थी. चोरी की घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन ने जांच शुरू की.
इस मामले में क्राइम ब्रांच सहित कई थानों की पुलिस जांच कर रही थी. इसी के तहत पुलिस ने आज चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि कन्नौज के रहने वाले कुंवर पाल ने अपने साथियों के साथ मंदिर से चोरी की थी. इन लोगों ने पहले मंदिर में घूमकर रेकी की. इसके बाद रात में मंदिर में पहुंचकर माता के जेवर और दानपात्र चोरी कर लिया था.
पुलिस ने गैंग लीडर कुंवर पाल सहित चार लोगों को किया अरेस्ट
चोरी के बाद आरोपियों ने कन्नौज जाकर सारा जेवर गलाकर बेच दिया. पुलिस ने इस मामले में गैंग लीडर कुंवर पाल समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो सुनार हैं, जिन्होंने मंदिर के जेवर को गलाया था. पुलिस ने आरोपियों के पास से काफी मात्रा में सोना चांदी और पैसे बरामद किए हैं. जेवर चोरी में शामिल फहीम और उसका साथी फरार है.
शातिर चोर पहले भी मध्य प्रदेश सहित कई जगहों पर कर चुका है चोरी
पुलिस का कहना है कि कुंवर पाल शातिर चोर है, जो ज्यादातर मंदिर में ही चोरी करता है. इससे पहले उसने मध्यप्रदेश और घाटमपुर में भी मंदिर में चोरी की थी. कुंवर पाल पर अब तक 26 केस दर्ज हैं. उसने स्वीकार किया है कि उसने फहीम के साथ पीतांबरा माता और साईं धाम के दर्शन किए थे. इसके बाद पीतांबरा माता के मंदिर में 10 रुपए चढ़ाए थे. पुलिस फहीम की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है.
डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने कहा कि मंदिर में चोरी हुई थी. इसमें चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों ने चोरी से पहले मंदिर की रेकी की थी. उसके बाद चोरी की थी. पुलिस ने इसमें दो सुनारों सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गैंग लीडर कुंवर पाल पहले भी कई मंदिरों में चोरी कर चुका है.
Source : Aaj Tak